बांग्लादेश और भारत के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट (BN-A vs IN-A) आज से शुरू हुआ। खेल का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 120 रन बना लिए थे और 8 रन की बढ़त बना ली है। क्रीज़ पर यशस्वी जायसवाल 61 और अभिमन्यु ईश्वरन 53 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले बांग्लादेश का पहली पारी में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम महज 112 के स्कोर पर सिमट गई।
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और टीम के गेंदबाजों ने फैसले को पूरी तरह से सही साबित किया। बांग्लादेश का पहला विकेट 1 के स्कोर पर गिरा। महमूदुल हसन जॉय को 1 रन के निजी स्कोर पर नवदीप सैनी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्कोर बोर्ड पर 1 रन और जुड़ा और टीम ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। ज़ाकिर हसन बिना खाता खोले ही चलते बने। मोमिनुल हक़ भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नजमुल होसैन शंटो ने 19 रन बनाये। कप्तान मोहम्मद मिथुन खाता खोले बिना ही आउट हो गए और बांग्लादेश ने 26 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए। लंच तक टीम ने 23 ओवर में 56/5 का स्कोर बनाया।
लंच के बाद जाकेर अली आउट हुए। उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाये। निचले क्रम के बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनर सौरभ कुमार ने ज्यादा मौका नहीं दिया। चाय तक पूरी टीम सिमट गई। बांग्लादेश ने अपनी पारी में 45 ओवर खेले। मोसद्देक होसैन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाये। भारत के लिए सौरभ कुमार ने सबसे ज्यादा चार और नवदीप सैनी ने तीन विकेट झटके।
भारतीय ओपनर्स ने जड़े नाबाद अर्धशतक
अंतिम सत्र में बल्लेबाजी का भारतीय टीम को मौका मिला और ओपनर्स ने डटकर बल्लेबाजी। यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और टीम का स्कोर सौ के पार पहुंचा दिया। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किये और खेल समाप्त होने तक नाबाद रहे। भारत ने 36 ओवर में 120 रन बनाते हुए शानदार शुरुआत की है। टीम के पास दस विकेट हैं और दूसरे दिन बड़ी बढ़त की कोशिश होगी।