भारतीय टीम जीत से एक विकेट दूर रह गई, बांग्लादेश के ओपनर का बेहतरीन शतक 

Bangladesh A vs India A - 1st Unofficial Test
Bangladesh A vs India A - 1st Unofficial Test

भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच कॉक्स बाजार में खेला गया पहला अनाधिकारिक टेस्ट (BN-A vs IN-A) ड्रॉ हो गया है। बांग्लादेश की टीम ने मैच खत्म होने के समय तक दूसरी पारी में 151 ओवर में 341/9 का स्कोर बनाया और भारतीय टीम जीत से एक विकेट दूर रह गई। बांग्लादेश की तरफ से ओपनर ज़ाकिर हसन ने 173 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

Ad

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 465/5 का स्कोर बनाकर 353 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। हालाँकि दूसरी पारी में मेजबानों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच बचा लिया।

तीसरे दिन के स्कोर 172/1 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ए ने चौथे दिन लंच तक 234/2 का स्कोर बना लिया था और ज़ाकिर हसन ने अपना शतक पूरा किया। दूसरे सत्र में बांग्लादेश ए को दो झटके लगे और स्कोर 286/4 हो गया था। आखिरी सत्र में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और 23 रनों के अंदर बांग्लादेशी टीम को पांच झटके लगे, लेकिन आखिरी विकेट नहीं गिरने की वजह से मैच ड्रॉ हो गया। नईम हसन ने 45 और रेजाउर रहमान राजा ने अंत में 16 गेंद खेलकर टीम को हार से बचाया।

भारत ए की तरफ से सौरभ कुमार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पहली पारी में भी सौरभ ने चार विकेट लिए और उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए। मैच में भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईस्वरन ने शतकीय पारी खेली थी, वहीं उपेन्द्र यादव ने 71 रनों का योगदान दिया था।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट 6 दिसंबर से सिलहट में खेला जाएगा। उस मैच में दोनों टीम सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी। गौरतलब है कि भारत की सीनियर टीम भी तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरे पर गई है।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications