आज से बांग्लादेश ए और भारत ए के बीच दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज (BN-A vs IN-A) के दूसरे मैच की शुरुआत आई। पहले दिन का खेल भारत ए के नाम रहा। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत की ए टीम ने बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए थे। इससे पहले बांग्लादेश ए की पहली पारी 252 के स्कोर पर सिमट गई थी। मेजबान टीम की पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम अभी भी 241 रन पीछे है। क्रीज़ पर यशस्वी जायसवाल 8 और अभिमन्यु ईश्वरन 3 रन बनाकर नाबाद हैं।
इससे पहले भारत ए ने टॉस जीतकर बांग्लादेश ए को बल्लेबाजी का मौका दिया। बांग्लादेश को तीसरे ही ओवर में उमेश यादव ने झटका दिया और ओपनर शादमान इस्लाम 4 रन बनाकर चलते बने। महमूदुल हसन जॉय भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। मोमिनुल हक़ को 15 रन के निजी स्कोर पर जयंत यादव ने चलता किया। एक छोर से गिरते विकेटों के बीच ज़ाकिर हसन ने रन बनाना जारी रखा। लंच तक टीम ने 25 ओवर में 83/3 का स्कोर बना लिया था।
लंच के बाद कप्तान मोहम्मद मिथुन को मुकेश कुमार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। वह 4 रन बनाकर आउट हुए। जाकिर हसन भी अपनी पारी को लम्बा नहीं खींच पाए और 46 रन बनाकर मुकेश का शिकार बने। इस तरह टीम ने 84 के कुल स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवाया। यहाँ से शहादत होसैन और जाकिर अली ने पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए चाय तक टीम के स्कोर को 155/5 तक पहुँचाया।
मुकेश यादव ने निचले क्रम को जल्दी समेटा
तीसरे सत्र में भी दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। इस साझेदारी को उमेश यादव ने तोड़ा और शहादत को 80 के निजी स्कोर पर चलता किया। ज़ाकिर भी 62 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम में असिकुर ज़मान ने 21 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इस तरह बांग्लादेश ए की पहली पारी 80.5 ओवर में 252 के स्कोर तक पहुँच पाए। भारत ए के मुकेश कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। उमेश यादव और जयंत यादव ने भी दो-दो विकेट लिए।
भारत ए को अपनी पहली पारी में पहले दिन चार ओवर ही खेलने का मौका मिला। यशस्वी जायसवाल और अभिमन्यु ईश्वरन की जोड़ी ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और बिना कोई विकेट गंवाए 11 रन बनाये।