बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने हासिल की बढ़त, बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन

अभिमन्यु ईस्वरन शतक बनाकर नाबाद हैं
अभिमन्यु ईस्वरन शतक बनाकर नाबाद हैं

बांग्लादेश ए और भारत ए के बीच दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज (BN-A vs IN-A) के दूसरे मैच का दूसरा दिन मेहमान टीम के नाम रहा। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ए ने 5 विकेट खोकर 324 का स्कोर बना लिया था। क्रीज़ पर कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 144 और जयंत यादव 4 रन बनाकर नाबाद हैं। बांग्लादेश ए की पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम की बढ़त 72 रनों की हो गई है।

Ad

पहले दिन के स्कोर 11/0 से आगे खेलते हुए भारत ए को दिन के दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर मुश्फिक हसन का शिकार बने। यहाँ से अभिमन्यु ईस्वरन और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतकीय साझेदारी की और भारतीय टीम को पहले सत्र में और कोई झटका नहीं लगने दिया। लंच तक भारत ने 86/1 का स्कोर बना लिया था।

लंच के बाद चेतेश्वर पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह 52 रन बनाकर आउट हो गए। यश ढुल ने तेजी से रन बनाने के प्रयास किया लेकिन 17 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। सरफ़राज़ खान कुछ खास नहीं कर पाए और अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए। हालाँकि, ईस्वरन एक छोर थामे हुए थे और चाय तक 80 रन बना लिए थे। उनके साथ श्रीकर भरत भी 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस तरह भारत ने चाय तक 184/4 का स्कोर बना लिया था।

अभिमन्यु ईस्वरन और श्रीकर भरत के बीच हुई बड़ी साझेदारी

चाय के बाद भी ईस्वरन ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपना शतक पूरा किया। भरत ने भी धाकड़ बल्लेबाजी की और अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने एक बड़ी शतकीय साझेदारी की। 311 के कुल स्कोर पर भारत ने अपना पांचवां विकेट गंवाया और भरत 77 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम को और कोई झटका नहीं लगा। बांग्लादेश के लिए सुमोन खान और मुश्फ़िक़ हसन ने दो-दो विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications