सिलहट में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट (BN-A vs IN-A) में भारत ए ने बांग्लादेश ए को एक पारी और 123 रनों के अंतर से हरा दिया। अंतिम दिन भारत के सौरभ कुमार ने घातक गेंदबाजी की और बांग्लादेशी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया और बांग्लादेश की दूसरी पारी 187 के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने चार दिवसीय दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया।
तीसरे दिन के स्कोर 49/2 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने कल के नाबाद बल्लेबाज अनामुल हक़ का विकेट गंवाया। वह 6 रन बनाकर सौरभ कुमार का शिकार बने। शादमान इस्लाम एक छोर पर टिके हुए थे और उन्होंने शहादत होसैन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को सौ के पार पहुँचाया। हालाँकि, शहादत अपनी पारी को लम्बा नहीं ले जाए और 29 रन बनाकर आउट हो गए। लंच तक बांग्लादेश ने 126/4 का स्कोर बना लिया था।
लंच के बाद बांग्लादेश का पांचवा झटका नवदीप सैनी ने दिया और ज़ाकिर अली 22 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से विकेटों के गिरने का सिलिसिला जल्दी-जल्दी शुरू हुआ और निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। इस तरह बांग्लादेश की दूसरी पारी 79.5 ओवर में 187 के स्कोर पर सिमट गई। टीम के लिए शादमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा नाबाद 93 रन बनाये। वहीं भारत के लिए सौरभ कुमार ने 6 विकेट चटकाए। उमेश यादव और नवदीप सैनी को भी 2-2 विकेट मिले।
इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाये थे। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 562/9 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। भारतीय कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन ने 157 रन बनाये थे। टीम को 310 रन की बढ़त प्राप्त हुई थी।
सीरीज का पहला मैच रोमांचाक रहा था और बांग्लादेश ने अपना आखिरी विकेट बचाते हुए मैच को ड्रॉ करने में कामयाबी पाई थी।