Team India dominates in Chennai Test 2nd Day: चेन्नई टेस्ट का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। पहले सेशन में भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजी के आगे घुटने टेके और 4 विकेट जल्दी गिर गए। पूरी भारतीय टीम 376 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं, पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने जसप्रीत बुमराह के आगे घुटने टेक दिए और पहले ही सेशन में 26 रन पर 4 विकेट गवा दिए। आकाश दीप ने लगातार 2 विकेट लेकर पहले ही सेशन में बांग्लादेशी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और आखिर में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 149 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत को 227 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हो गई है। जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जिसके बाद बांग्लादेश 149 रन पर ऑलआउट हो गई।
टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज लम्बी इनिंग खेलने में सफल नहीं हुआ। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन (32) ने बनाए। उनके अलावा मेहदी हसन मिराज (27), लिटन दास (22), नजमुल हुसैन शंटो (20) और मुश्फिकुर रहीम (8) रन ही बना सके। बांग्लादेश की ओपनिंग कुछ खास नहीं रही और शादमान इस्लाम 2 रन, वहीं, जाकिर हसन मात्र 3 रन बना पाए। कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी करने में कामयाब नहीं हो सका। शाकिब अल हसन और लिटन दास के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई थी, लेकिन रवींद्र जडेजा ने दोनों को अपना शिकार बना लिया।
भारतीय गेंदबाजों का चेन्नई में दबदबा
भारत के लिए सबसे ज्यादा जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज के नाम 2 विकेट, आकाश दीप 2 और रविंद्र जडेजा ने भी 2 विकेट चटकाए। भारत ने बांग्लादेश को फॉलोऑन नहीं दिया है।
दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी जारी है। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 28/2 था, वहीं बढ़त 250 रन की हो चुकी है। दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया को जल्दी झटका लग गया है। लगातार दूसरी पारी में भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला और मात्र 5 रन बनाकर तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की गेंद को मारने के प्रयास में जाकिर हसन के हाथों कैच आउट हो गए। पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल भी 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं।