Jasprit Bumrah Completes 400 International Wickets: चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे टेस्ट मुकाबले में जसप्रीत बुमराह खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने दूसरे दिन के टी ब्रेक से पहले 3 विकेट झटके। तीसरा विकेट हासिल करते ही बुमराह ने क्रिकेट इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। दरअसल, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने इंटरनेशनल करियर में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। बुमराह भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दसवें गेंदबाज बन गए हैं।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने हसन महमूद को अपना 400वां शिकार बनाया। उन्होंने महमूद को विराट कोहली को कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए की थी। बुमराह ने अब तक खेले 37 टेस्ट मैचों में 162*, 89 वनडे मैचों में 149 विकेट और 70 टी20 मैचों में 89 विकेट हासिल किए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 10 भारतीय गेंदबाज
1. अनिल कुंबले: मैच 401, विकेट: 953, औसत: 30.06
2. रविचंद्रन अश्विन: मैच 282, विकेट: 744*, औसत: 25.70
3. हरभजन सिंह: मैच 365, विकेट: 707, औसत: 32.59
4. कपिल देव: मैच 356, विकेट: 687, औसत: 28.83
5. जहीर खान: मैच 303, विकेट: 597, औसत: 31.48
6. रवींद्र जडेजा: मैच 344, विकेट: 570*, औसत: 29.23
7: जवगल श्रीनाथ: मैच 296, विकेट: 551, औसत: 29.11
8. मोहम्मद शमी: मैच 188, विकेट: 448, औसत: 26 .06
9. इशांत शर्मा: मैच 199, विकेट: 434, औसत: 32.35
10. जसप्रीत बुमराह: मैच 196, विकेट: 400*, औसत: 32.35
गौरलतब हो कि बुमराह अपनी घातक यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू के कुछ ही समय बात टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली थी और वर्तमान समय में वह टीम के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। क्रिकेट तीनों प्रारूपों में भारत को कई मुश्किल मैचों में जीत दर्ज करने में अहम भूमिका अदा की है। कई क्रिकेट दिग्गज बुमराह को वर्तमान समय का सबसे उयपोगी गेंदबाज मानते हैं। भारतीय फैंस यही चाहते हैं कि बुमराह इसी तरह विरोधी टीम के बल्लेबाजों के विकेट उड़ाते रहें।