बांग्लादेश में 15 से 27 जनवरी तक होने वाले त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए मेजबान बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश ने हालाँकि पहले दो मैचों के लिए ही टीम का ऐलान किया है, लेकिन इसमें पांच बड़े बदलाव किये हैं। दूसरी तरफ जुलाई में श्रीलंका के एकदिवसीय सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली ज़िम्बाब्वे की टीम में सात बदलाव किये हैं। मशरफे मोर्तज़ा की कप्तानी वाली 16 सदस्यीय बांग्लादेश की टीम से पहली बार ओपनर सौम्य सरकार और तेज़ गेंदबाज तस्कीन अहमद को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने वाली टीम में से लिटन दास, मोमिनुल हक़ और शफ़िउल इस्लाम को टीम से बाहर किया गया है। इनकी जगह टीम में मुस्ताफिज़ुर रहमान, अनामुल हक़, मोहम्मद मिथुन, अबुल हसन और सुन्जामुल इस्लाम को टीम में जगह दी गई है। ग्रीम क्रीमर की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में से रयान बर्ल, चामू चिभाभा, कार्ल मुम्बा, तरिसाई मुसाकांडा, रिचर्ड एन्गरावा, डोनाल्ड तिरिपानो और शॉन विलियम्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इनकी जगह ब्रेंडन टेलर, ब्लेसिंग मुज़राबानी, टेंडाई चिसोरो, काइल जार्विस को टीम में जगह मिली है और इनके साथ विकेटकीपर रयान मरे और ब्रैंडन मवुटा को पहली बार टीम में जगह मिली है। त्रिकोणीय सीरीज में फाइनल समेत कुल मिलाकर 7 मैच खेले जाएंगे और हर टीम एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी। फाइनल मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा। त्रिकोणीय श्रृंखला से पहले जनवरी को ज़िम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड XI के खिलाफ एक अभ्यास मैच भी खेलेगी। सीरीज की तीसरी टीम श्रीलंका है। बांग्लादेश की 16 सदस्यीय टीम: मशरफे मोर्तज़ा (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, तमीम इक़बाल, इमरुल कायेस, अनामुल हक़, महमुदुल्लाह, नासिर होसैन, सब्बीर रहमान, मोहम्मद मिथुन, मुस्ताफिज़ुर रहमान, रूबेल होसैन, अबुल हसन, मेहदी हसन मिराज़, मोहम्मद सैफुद्दीन और सुन्जामुल इस्लाम। ज़िम्बाब्वे की 15 सदस्यीय टीम: ग्रीम क्रीमर (कप्तान), ब्रेंडन टेलर, हैमिल्टन मासाकाद्ज़ा, सोलोमन मीरे, क्रेग एर्विन, सिकंदर रज़ा, पीटर मूर, मैल्कम वुलर, रयान मरे, टेंडाई चिसोरो, ब्रैंडन मवुटा, ब्लेसिंग मुज़राबानी, टेंडाई चटारा, काइल जार्विस एवं क्रिस्टोफर म्पोफु।