आयरलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, दो प्रमुख खिलाड़ियों को किया गया बाहर 

बांग्लादेश सीरीज में 1-0 से आगे है
बांग्लादेश सीरीज में 1-0 से आगे है

आयरलैंड के खिलाफ 23 मार्च को खेले जाने वाले वनडे सीरीज (BAN vs IRE) के अंतिम मुकाबले के लिए बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। स्क्वाड में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं, जो पहले दो वनडे का भी हिस्सा थे लेकिन अफीफ होसैन और शोरीफुल इस्लाम को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ये दोनों खिलाड़ी अब ढाका प्रीमियर लीग में नजर आएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले से भी अफीफ को बाहर कर दिया गया था और अब उन्हें आयरलैंड के खिलाफ भी अंतिम वनडे से ड्रॉप कर दिया गया है। इस तरह उनके लिए अब सीमित ओवरों के प्रारूप में दरवाजे बंद होते दिखाई दे रहे हैं।

अफीफ अपने डेब्यू के बाद खेले गए सभी 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे लेकिन खराब फार्म के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाये थे। उन्होंने 15 नवंबर 2015 से 30 मार्च 2021 तक लगातार 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले महमूदुल्लाह को पीछे छोड़ते हुए बांग्लादेश के लिए लगातार सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

नेशनल सिलेक्शन चयन समिति के एक सदस्य ने पुष्टि की कि अफीफ होसैन ने वनडे स्क्वाड से बाहर किए जाने के बाद टीम छोड़ कर चले गए हैं। उन्होंने कहा,

हां, वह ढाका वापस जा रहे हैं। टीम के सदस्यों की संख्या 15 से घटाकर 14 कर दी गई है। उनके बाहर होने का कोई विशेष कारण नहीं है, सिवाय इसके कि प्लेइंग XI में उनके होने की संभावना बहुत कम है। हम शुरू में 14 सदस्यीय टीम बनाना चाहते थे और चूंकि हमें चोटों की चिंता नहीं है, इसलिए उन्हें डीपीएल में खेलने के लिए वापस भेज दिया गया है।

आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल होसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली चौधरी, तौहीद ह्रदय, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, एबादत हुसैन चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, रोनी तालुकदार।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment