वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तीनों प्रारूप की टीम का ऐलान कर दिया गया है। टेस्ट टीम में मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को शामिल किया गया है। इसके साथ ही रहमान की टेस्ट प्रारूप में भविष्य को लेकर चर्चा भी समाप्त हो गई है। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
बीसीबी बॉस नजमुल हसन ने जोर देकर कहा था कि अगर टीम को उनकी उपस्थिति की आवश्यकता होती है तो मुस्तफिजुर को टेस्ट क्रिकेट खेलना होगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीबी ने उनको हाल ही में एक पत्र भेजा है जिसमें उनको रेड-बॉल क्रिकेट के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है और तेज गेंदबाज अंततः टेस्ट खेलने के लिए सहमत हो गया।
मुस्तफिजुर के अलावा मेहदी हसन ने टेस्ट टीम में वापसी की। मुशफिकुर रहीम हज यात्रा के कारण टीम में शामिल नहीं हैं। उनका कार्यक्रम पहले से ही फिक्स था। बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज के लिए तीन चरणों में ट्रेवल करेगी।
बांग्लादेश की तीनों टीमें
टेस्ट टीम: मोमिनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदुल हसन जॉय, नजमुल होसैन शांतो, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मोसद्देक होसैन, यासिर अली, तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन, एबादत होसैन, खालिद अहमद, रेजौर रहमान राजा, शोहिदुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और नूरुल हसन सोहन।
वनडे टीम: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल होसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, यासिर अली, महमूदुल्लाह, अफीफ होसैन, मोसद्देक होसैन, नूरुल हसन सोहन, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, एबादत होसैन, नसुम अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन और अनामुल हक बिजॉय।
टी20 टीम: महमूदुल्लाह (कप्तान), मुनीम शहरियार, लिटन दास, अनामुल हक बिजॉय, शाकिब अल हसन, अफीफ होसैन, मोसद्देक होसैन, नूरुल हसन सोहन, यासिर अली, महेदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, शोहिदुल इस्लाम, नसुम अहमद और मोहम्मद सैफुद्दीन।