स्टार ऑलराउंडर टेस्ट मैच से हुआ बाहर, अनकैप्ड स्पिनर को मिली जगह; जानें पूरा स्क्वाड

India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty
India v Bangladesh - 2nd Test - Source: Getty

Bangladesh added Hasan Murad as replacement of Shakib Al Hasan: भारत दौरे पर बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास का ऐलान किया था। शाकिब ने बताया था कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलकर संन्यास लेना चाहेंगे लेकिन अब लगता है उनकी इच्छा अधूरी ही रह जाएगी। शाकिब को 21 अक्टूबर से शुरू होने वाले ढाका टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। शाकिब को अपनी सुरक्षा का डर था और इसी वजह से उन्होंने बांग्लादेश नहीं लौटने का फैसला किया है। इसी वजह से अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह अनकैप्ड स्पिनर हसन मुराद को रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिला है।

Ad

दरअसल, शाकिब अल हसन को बांग्लादेश में हो रहे प्रदर्शन के कारण अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है। शाकिब का नाम एक मर्डर केस में भी आ गया है और इसकी वजह से उनकी मुश्किल काफी बढ़ गई है। शाकिब अगस्त के बाद से ही बांग्लादेश नहीं लौटे हैं और वह तब से बाहर ही हैं। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग जगह हो रही क्रिकेट में हिस्सा लिया लेकिन स्वदेश नहीं गए।

बीसीबी ने दी शाकिब अल हसन के बाहर होने की जानकारी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चयन समिति के अध्यक्ष गाजी हुसैन ने एक बयान में शाकिब अल हसन के ढाका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से बाहर होने की जानकारी दी, साथ ही हसन मुराद को रिप्लेसमेंट घोषित किया। उन्होंने कहा:

"हमें सूचित किया गया है कि शाकिब पहले टेस्ट के लिए अनुपलब्ध हैं, वह अपने टेस्ट करियर के अंत में हैं, लेकिन उनके अनुभव के साथ, हमारे पास अभी भी उनकी जगह लेने के लिए बल्ले और गेंद दोनों के साथ उस क्षमता का कोई व्यक्ति नहीं है। हालांकि, हसन मुराद ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन किया है। हमारा मानना है कि उनके पास इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है।"
Ad

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश का अपडेट स्क्वाड

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications