भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी बाहर 

बांग्लादेश ने केवल पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया है
बांग्लादेश ने केवल पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया है

भारत के खिलाफ दो मैचों की सीरीज (BAN vs IND) के पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान हो गया है। बीसीबी ने 17 खिलाड़ियों का स्क्वाड चुना है और इसमें दिग्गज बल्लेबाज तमीम इक़बाल का नाम शामिल नहीं है। वह अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं। इसके अलावा हाल ही घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाने वाले ज़ाकिर हसन को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन संभालेंगे। बांग्लादेश और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से चट्टोग्राम में खेला जायेगा।

जाकिर ने घरेलू चार दिवसीय प्रतियोगिता में रन-चार्ट में शीर्ष पर रहने के बाद 17 सदस्यीय टीम में अपना स्थान पक्का किया। उन्हें भारत के खिलाफ पहले अनाधिकृत टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। विकेटकीपर बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 173 रन बनाकर अपनी टीम के लिए मैच को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वहीं खेले जा रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट की पहली पारी में भी 46 रन बनाये।

वहीं सीनियर बल्लेबाज तमीम इक़बाल को वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान ग्रोइन इंजरी हुई, जिसकी वजह से वह पहले सफ़ेद गेंद की सीरीज से बाहर हुए और अब पहले टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं।

बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने क्रिकबज को बताया,

हमारे फिजियो ने कहा कि वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन हम दूसरे टेस्ट के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए, हमने शुरुआती टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की है। जाकिर के लिए हमें लगता है कि वह टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में नियमित रूप से प्रदर्शन कर रहा है।

वनडे सीरीज में चोट के कारण न खेलने वाले तस्कीन अहमद भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। वहीं दिग्गज मुशफिकुर रहीम की भी वापसी हुई है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया था।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, नजमुल होसैन शंटो, मोमिनुल हक, यासिर अली चौधरी, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरूल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शोरीफुल इस्लाम, जाकिर हसन, रेजाउर रहमान राजा, अनामुल हक बिजॉय।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now