आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, अनकैप्ड गेंदबाज को मिली जगह 

बांग्लादेश को आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे खेलने हैं
बांग्लादेश को आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे खेलने हैं

मई में आयरलैंड दौरे (IRE vs BAN) पर खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। बांग्लादेश ने 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी है, जिसकी कमान नियमित कप्तान तमीम इक़बाल संभालेंगे। वहीं स्क्वाड में अनकैप्ड तेज गेंदबाज मृत्युंजय चौधरी को भी शामिल किया गया है।

मृत्युंजय ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के हालिया संस्करण में चटगांव चैलेंजर्स के लिए खेला था और प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाजी के अलावा यह खिलाड़ी निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम है। मृत्युजंय ने बीपीएल से पहले वेस्टइंडीज में भी बांग्लादेश ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था।

टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद अपनी चोट से उबरने में नाकाम रहे और इसी वजह से उन्हें शामिल नहीं किया है। उन्हें स्ट्रेन की समस्या हुई थी, जिसकी वजह से वह आयरलैंड के खिलाफ घर पर हुए एकमात्र टेस्ट में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने रविवार को क्रिकबज को तस्कीन के बाहर होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा,

यह बड़ा नुकसान है कि हम तस्कीन को नहीं शामिल कर सके क्योंकि वह चोट के कारण बाहर है लेकिन साथ ही यह दूसरों के लिए भी मौका है। हमने मृत्युंजय को चुना है क्योंकि वह गेंद को स्विंग करा सकते हैं और इंग्लैंड में प्रभावी साबित हो सकते हैं।

टीम में तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम और बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम की भी वापसी हुई है। वहीं आईपीएल 2023 में खेलने गए लिटन दास और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान के दौरे के शुरू होने से पहले वापस आकर टीम से जुड़ जायेंगे। लिटन को आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और मुस्ताफ़िज़ुर को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना है।

यह सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है और आयरलैंड सीरीज के तीनों मुकाबले जीतकर डायरेक्ट क्वालीफाई करने का प्रयास करेगी, अन्यथा उन्हें ज़िम्बाब्वे में होने वाले क्वालीफ़ायर में भाग लेना होगा। अगर आयरलैंड एक भी मैच हारता है या किसी भी कारण से जीत नहीं मिलती है तो फिर दक्षिण अफ्रीका डायरेक्ट क्वालीफाई कर जाएगी। आयरलैंड और बांग्लादेश सीरीज की शुरुआत 9 मई से होनी है। वहीं अगले दो मुकाबले 12 और 14 मई को खेले जायेंगे। ये तीनों ही मुकाबले चैम्सफोर्ड में होंगे।

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन कुमार दास, रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, इबादत होसैन चौधरी, शोरीफुल इस्लाम, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, हसन महमूद , मोहम्मद मृत्युंजय चौधरी

Quick Links