T20 World Cup 2024 के लिए बांग्लादेश के स्क्वाड का हुआ ऐलान, शाकिब अल हसन समेत कई अनुभवी खिलाड़ियों को मिला मौका

बांग्लादेश को ग्रुप डी में जगह मिली है
बांग्लादेश को ग्रुप डी में जगह मिली है

Bangladesh squad for T20 WC: 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण के लिए ज्यादातर देशों ने अपने स्क्वाड घोषित कर दिए हैं और मंगलवार, 14 मई को बांग्लादेश का नाम भी इसमें शामिल हो गया। बांग्लादेश ने काफी देर से स्क्वाड घोषित किया लेकिन ऐसा कुछ हैरानी वाला चयन नहीं देखने को मिला। बीसीबी ने उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है, जो हाल में टीम का हिस्सा रहे हैं। टूर्नामेंट में बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हुसैन शन्तो करते नजर आएंगे, जो इसी साल तीनों ही फॉर्मेट के कप्तान नियुक्त किये गए थे।

बांग्लादेश ने हाल ही में चोटिल होकर यूएसए के खिलाफ सीरीज से बाहर होने वाले तस्कीन अहमद को भी जगह दी है। उपकप्तान नियुक्त किये गए तस्कीन को जिम्बाब्वे के खिलाफ हालिया सीरीज के दौरान साइड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा था और अगले महीने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फिट होने के लिए आगामी कुछ हफ्तों तक इलाज कराया जाएगा।

महमूदुल्लाह और शाकिब अल हसन भी शामिल

वहीं, बांग्लादेश के लिए पिछला टी20 वर्ल्ड कप खेलने से चूकने वाले अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह को भी स्क्वाड में जगह मिली है। इसके अलावा पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे टॉप ऑर्डर के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास भी जगह बनाने में कामयब रहे हैं।

अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे, जो अभी तक टूर्नामेंट के हर संस्करण का हिस्सा रहे हैं। उनके साथ स्पिन विभाग में महेदी हसन, तनवीर इस्लाम और रिषद हुसैन के रूप में तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर भी रहेंगे। वहीं, तेज गेंदबाजी विभाग में तस्कीन अहमद का साथ देने के लिए मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम के साथ गेंदबाजी ऑलराउंडर तंज़ीम साकिब भी रहेंगे।

बता दें कि बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल के साथ रखा गया है। टीम का पहला मुकाबला 7 जून को डलास में श्रीलंका के खिलाफ होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

नजमुल हुसैन शन्तो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह रियाद, जाकिर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिषद हुसैन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब

ट्रैवेलिंग रिज़र्व:अफीफ हुसैन, हसन महमूद

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now