एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम का हुआ ऐलान, सीनियर गेंदबाज की हुई वापसी 

जहानरा आलम चोट से उबर कर वापसी को तैयार हैं
जहानरा आलम चोट से उबर कर वापसी को तैयार हैं

2022 महिला टी20 एशिया कप (Asia Cup) के लिए बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। टीम में सीनियर गेंदबाज जहानरा आलम समेत तीन खिलाड़ियों की वापसी हुई है। रविवार को अबू धाबी में महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर जीतने वाली टीम से फरगना हक और फरिहा तृष्णा को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। एशिया कप की शुरुआत 1 अक्टूबर से सिलहट में होगी। टीम की कमान निगार सुल्ताना के हाथों में है।

तेज गेंदबाज जहानरा को हाथ में चोट लगी थी, इसी वजह से वह क्वालीफ़ायर में नहीं खेल पाई थीं। उन्होंने यूएई के खिलाफ एक वार्म-अप मुकाबला जरूर खेला था लेकिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं कर पाई थीं और इसके बाद वापस स्वदेश लौट आई थीं।

बल्लेबाज फरगना हक़ ने भी कोविड से उबरते हुए वापसी की है। हालांकि शरमिन अख्तर और अबू धाबी में पहली बार सीनियर महिला टीम में जगह बनाने वाली मारुफा अख्तर को मुख्य टीम में जगह नहीं मिली है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को चुने गए चार स्टैंडबाय में शामिल किया है। इनके अलावा नुज़हत तस्निया और राबेया खान भी स्टैंडबाय में हैं।

2023 महिला टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने क्वालीफायर टूर्नामेंट जीतते हुए अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने धाकड़ खेल दिखाया और पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच नहीं गंवाया। थाईलैंड को हराते ही उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया और अब इसी टीम से उनका सामना एशिया कप के पहले मुकाबले में होगा।

एशिया कप में बांग्लादेश डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी। 2018 में उन्होंने भारत को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी।

एशिया कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शमीमा सुल्ताना, फरगना हक, रुमाना अहमद, रितु मोनी, लता मंडल, सलमा खातून, शोभना मोस्टरी, नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, जहानरा आलम, फहीमा खातून, संजीदा अख्तर, फरिहा तृष्णा, शोहेली अख्तर।

स्टैंडबाय : मारुफ़ा अख्तर, शरमिन अख्तर, नुज़हत तस्निया, राबेया ख़ान

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now