जिम्बाब्वे दौरे (ZIM vs BAN) के लिए बांग्लादेश ने अपनी टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। टीम को टी20 सीरीज के लिए नया कप्तान मिला है। नियमित कप्तान महमूदुल्लाह (Mahmudullah) को आराम दिया है और उनकी जगह नुरुल हसन (Nurul Hasan) को कमान सौंपी गई है। वहीं वनडे की कप्तानी तमीम इक़बाल ही संभालेंगे। बोर्ड ने महमूदुल्लाह को आराम देने का फैसला किया है। इसी वजह से उन्हें टी20 टीम में नहीं चुना गया है।
हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा था कि वह सीनियर खिलाड़ी के साथ उनके भविष्य को लेकर चर्चा करेंगे। सीनियर खिलाड़ी का कप्तान और बतौर बल्लेबाजों दोनों के रूप में ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला है और इसी वजह से आगामी समय में हमें छोटे प्रारूप के लिए नियमित तौर एक नया कप्तान भी देखने को मिल सकता है।
वहीं क्रिकबज के साथ खास बातचीत में, टीम के डायरेक्टर खालिद महमूद ने खुलासा किया था कि मैनेजमेंट महमूदुल्लाह की कप्तानी से खुश नहीं था। बीसीबी के अधिकारीयों ने शुक्रवार (22 जुलाई) को शहर के एक होटल में महमूदुल्लाह के साथ बैठक की और बाद में अपने नियमित टी20ई कप्तान को आराम देने के फैसले का खुलासा किया।
महमूदुल्लाह के अलावा सीनियर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को टी20 स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी वनडे टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पहले ही जिम्बाब्वे दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था लेकिन एशिया कप के लिए उन्हें टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
बांग्लादेश की टी20 टीम
मुनीम शहरियार, अनामुल हक बिजॉय, लिटन दास, अफिफ हुसैन, नुरुल हसन (कप्तान), महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, मोसादेक हुसैन, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, परवेज़ होसैन एमोन
बांग्लादेश वनडे टीम
तमीम इकबाल (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, अफिफ हुसैन, नुरुल हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, मोसादेक हुसैन, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम।
जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश 30 जुलाई से 2 अगस्त के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद 5 से 10 जुलाई के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी।