Bangladesh Squad Women's World Cup Qualifier 2025: भारत में इस साल महिला वनडे वर्ल्ड कप होना है। इसमें अभी दो टीमों के स्पॉट खाली हैं और इसके लिए अगले महीने क्वालीफायर टूर्नामेंट खेला जाना है। क्वालीफायर टूर्नामेंट का हिस्सा बांग्लादेश भी है और उसने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के स्क्वाड में अनुभवी ऑलराउंडर रितु मोनी की वापसी हुई है, वहीं साल 2018 में अपना आखिरी वनडे खेलने वाली जन्नतुल फेरदुस को भी मौका दिया गया है। हालांकि, धाकड़ ओपनर मुर्शिदा खातून को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।
बांग्लादेश ने अपने पिछले व्हाइट बॉल स्क्वाड से 4 खिलाड़ियों को किया बाहर
बांग्लादेश ने अपनी आखिरी व्हाइट बॉल सीरीज जनवरी में खेली थी और उस स्क्वाड से चार बदलाव किए हैं। मुर्शिदा खातून के अलावा लता मंडल, सुलताना खातून और ताज नहर को भी ड्रॉप कर दिया गया है। मुर्शिदा की बात करें तो उन्होंने पिछले तीन वनडे मैचों में केवल 53 रन बनाए जबकि सुल्ताना ने एक वनडे और तीन टी20 मैच खेले और वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल दो विकेट लिए। मंडल और नेहर वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल टी20 मुकाबलों में नजर आईं और कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं।
इन खिलाड़ियों को मिला महिला ढाका प्रीमियर लीग में अच्छे प्रदर्शन का इनाम
स्क्वाड में वापसी करने वाली रितु मोनी ढाका प्रीमियर लीग में इस बार संयुक्त रूप से दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। वहीं जन्नतुल फेरदुस ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने कुल 21 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए वनडे में अनकैप्ड स्पिन ऑलराउंडर इश्मा तंजीम को भी चुना गया है। इश्मा ने हाल ही में संपन्न महिला ढाका प्रीमियर लीग में शेलटेक क्रिकेट अकादमी के लिए सात मैचों में 336 रन बनाए।
महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख्तर, इश्मा तंजीम, दिलारा अख्तर, शर्मिन अख्तर, शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, जन्नतुल फेरदुस, राबेया खान, फाहिमा खातून, फरिहा इस्लाम, फरजाना हक, शंजीदा अख्तर, मारूफा अख्तर, रितु मोनी
बांग्लादेश टीम 3 अप्रैल को लाहौर पहुंचेगी और क्वालीफायर 5 से 19 अप्रैल के बीच होगा। पांच टीमें आठ-टीम वाले वर्ल्ड कप में अंतिम दो उपलब्ध स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, जो इस वर्ष बाद में भारत में आयोजित किया जाएगा। बांग्लादेश का सामना पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और थाईलैंड के साथ होगा।