बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के लिए स्क्वाड किया घोषित, प्रमुख खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20I खेलने हैं
बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20I खेलने हैं

बांग्लादेश अपने सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी कर रहा है और दोनों देशों की महिला टीमों (BAN-W vs AUS-W) के बीच सीमित ओवरों की सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज का आयोजन हो चुका है, जिसमें मेजबान बांग्लादेश का ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सफाया किया और अब बारी T20I सीरीज की है, जिसकी शुरुआत 31 मार्च से होनी है। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश ने 14 सदस्यीय स्क्वाड का चयन किया है लेकिन टॉप ऑर्डर की अनुभवी बल्लेबाज फरजाना हक को ड्रॉप कर दिया गया है।

फरजाना हक को वनडे सीरीज में तीनों ही मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था लेकिन वह बुरी तरह फ्लॉप रहीं और एक भी मैच में डबल डिजिट के स्कोर तक नहीं पहुंची। फरजाना ने तीनों वनडे में क्रमशः 0, 7 और 5 का स्कोर बनाया। दाएं हाथ की बल्लेबाज को अपने खराब प्रदर्शन का खामियाजा T20I स्क्वाड से ड्रॉप होकर भुगतना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाले स्क्वाड में बांग्लादेश ने फरजाना हक के अलावा दो और बदलाव भी किये हैं। दिशा बिस्वास और निशिता अख्तर को भी बाहर किया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों को दिलारा अख्तर, फरिहा तृस्ना और शोरीफा खातून ने रिप्लेस किया है।

इन बदलावों को लेकर मुख्य चयनकर्ता सज्जाद अहमद ने कहा, "तृस्ना को दिशा से पहले मौका मिला क्योंकि वह बाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं और गेंदबाजी में विविधता लाती हैं। फरजाना पर डोला को तरजीह दी गई है। हमारा मानना है कि वह एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, उनमें टी20 प्रारूप में सफल होने की प्रतिभा है। शोरीफा खातून एक ऑलराउंडर हैं जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी करती हैं और अंतिम क्रम में बल्लेबाजी करती हैं। वह एक टी20 स्पेशलिस्ट भी बन सकती हैं।"

बता दें कि बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच 31 मार्च से 4 अप्रैल तक चलने वाली T20I सीरीज के तीनों मैचों का आयोजन मीरपुर में होगा। बांग्लादेश का प्रयास वनडे सीरीज की निराशा को भूलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने का होगा।

बांग्लादेश का T20I स्क्वाड

निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, सोभना मोस्ट्री, सुमाया अख्तर, शोरना अख्तर, रितु मोनी, राबिया, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर, फरजाना अख्तर लिसा, फरिहा इस्लाम तृस्ना, शोरीफा खातून, दिलारा अख्तर डोला।

Quick Links