17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज (BAN-W vs AUS-W) के लिए बांग्लादेश टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड चुना गया है, जिसमें अनकैप्ड विकेटकीपर फरज़ाना हक़ और पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाली 15 वर्षीय निशिता अख्तर निशी को शामिल किया गया है। टीम की कमान निगार सुल्ताना के हाथों में होगी, जबकि नाहिदा अख्तर उनकी डिप्टी के रूप में नजर आएँगी।
फरज़ाना हक़ को शमीमा सुल्ताना की जगह मौका मिला है। शमीमा भी एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा थीं लेकिन अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर स्क्वाड का हिस्सा रहने वाली लता मंडल और शोरीफा खातून को फरिहा तृष्णा के साथ रिज़र्व खिलाड़ियों के रूप में ऑस्ट्रेलिया की सीरीज के लिए चुना गया है।
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जायेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम 15 में से दस मुकाबले जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है, जबकि बांग्लादेश की टीम इतने ही मुकाबलों में चार जीत के साथ सातवें स्थान पर है।
गौरतलब हो कि बांग्लादेश टीम ने अभी तक एक बार भी द्विपक्षीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला की मेजबानी नहीं की है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को अभी तक बांग्लादेश ने वनडे और T20I में एक बार भी नहीं हराया है। हालाँकि, अपनी पिछली कुछ सीरीज में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले जीते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को भी कड़ी चुनौती मिल सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश महिला टीम का स्क्वाड
निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख्तर (उपकप्तान), फरगना हक, मुर्शिदा खातून, शोभना मोस्त्री, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर, दिशा बिस्वास, सुमैया अख्तर, निशिता अख्तर निशी, फरज़ाना हक़ लिसा, राबेया खान