Bangladesh assistant coach Nic Pothas Resigned: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इस मेगा इवेंट को लेकर काउंट डाउन चल रहा है और करीब एक महीने पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश टीम से चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक दिग्गज ने अचानक ही साथ छोड़ दिया है। बांग्लादेश टीम के असिस्टेंट कोच निक पोथास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ रही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ निक पोथास 2023 में असिस्टेंट कोच के पद पर नियुक्त हुए थे और उन्हें 2026 तक टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन निक पोथास ने अचानक ही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बांग्लादेश टीम का साथ छोड़ने को लेकर पारिवारिक कारण का हवाला दिया।
बांग्लादेश के असिस्टेंट कोच निक पोथास ने दिया इस्तीफा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के संचालन प्रभारी शहरयार नफीस ने निक पोथास के इस्तीफे की जानकारी देते हुए अपने बयान में कहा कि,
"हां, उनका अनुबंध 2026 तक था, लेकिन उन्होंने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दे दिया।"
निक पोथास ने इस्तीफे के बाद लिखा भावुक पोस्ट
निक पोथास ने इस्तीफा देने को लेकर भावुक पोस्ट किया और लिखा कि,
"सभी अच्छी चीजों की तरह, यह भी खत्म होना चाहिए। बांग्लादेश क्रिकेट के साथ रहते हुए मैंने कुछ बेहतरीन लोगों के साथ शानदार समय बिताया है। हमने इस दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, इतिहास रचा है और शानदार यादें बनाई हैं। अब घर पर कुछ बेहतरीन समय बिताने और यह देखने का समय है कि अगला अध्याय क्या लेकर आता है। मैं बांग्लादेश क्रिकेट में सभी को आने वाले रोमांचक वर्ष के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे आपकी याद आएगी।"
निक पोथास की बात करें तो वो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर रहे हैं। उनका इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है। लेकिन वो कोचिंग में बड़ा अनुभव रखते हैं। पिछले करीब एक दशक से वो अलग-अलग टीमों के साथ कोचिंग में अपना योगदान दे रहे हैं। 2017-18 में वो श्रीलंका टीम के साथ तो वहीं 2018-19 में वेस्टइंडीज टीम के लिए काम कर चुके हैं।