मैच के दौरान दिग्गज खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, आनन-फानन में हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

Bangladesh v New Zealand - ICC Cricket World Cup 2019 - Source: Getty
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक

Tamim Iqbal suffered a heart attack : बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल को मैच खेलते वक्त अचानक दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है। तमीम इकबाल ढाका प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में हिस्सा ले रहे थे और इस दौरान फील्डिंग करते वक्त उनकी छाती में दर्द उठा। उन्हें इस वक्त ढाका के बाहर सावर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक वो लाइफ सपोर्ट पर हैं।

Ad

तमीम इकबाल ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मोहम्मडेन स्पोर्टिंग क्लब और शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबले में खेल रहे थे। इस दौरान उन्हें छाती में दर्द महसूस हुआ। पहले इंतजाम किया गया कि उन्हें हेलिकॉप्टर से ढाका ले जाया जाए लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसी वजह से उन्हें पास के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

तमीम इकबाल के हेल्थ को लेकर BCB चीफ ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ फिजिशियन डॉक्टर देबाशीष चौधरी ने तमीम इकबाल के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

सबसे पहले स्थानीय हॉस्पिटल में तमीम इकबाल का चेकअप कराया गया। वहां पर उन्हें सीने में थोड़े दर्द की शिकायत हुई थी। उन्हें ढाका ले जाने की भी कोशिश हुई थी लेकिन जैसे ही वो हेलीपैड के लिए जाने लगे रास्ते में ही उनका दर्द बढ़ गया। इसी वजह से उन्हें तुरंत वहीं के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। यह काफी जबरदस्त हार्ट अटैक था। यह हम सबके लिए काफी मुश्किल समय है। वो इस वक्त ऑबर्जेव्शन में हैं। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी के लिए पूरी तरह से कोशिश कर रही है।
Ad

आपको बता दें कि तमीम इकबाल ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने संन्यास का ऐलान किया था। रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए तमीम ने फेसबुक पर लिखा था 'मैं काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं और यह अंतराल खत्म नहीं होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा अध्याय समाप्त हो गया है। हर क्रिकेटर को अपना भविष्य तय करने का अधिकार है और मैंने यह निर्णय लेने के लिए अपना समय लिया है।"

आपको बता दें कि 35 वर्षीय तमीम इकबाल का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू फरवरी 2007 में हुआ था। उन्होंने 70 टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें 38.89 की औसत से 5134 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 243 मुकाबले खेले और 14 शतकों और 56 अर्धशतक की मदद से 8357 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल में तमीम ने 1700 से अधिक रन बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications