टी20 त्रिकोणीय सीरीज: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 39 रन से हराकर फाइनल की दौड़ से बाहर किया

विकेट लेने का  जश्न मनाते बांग्लादेशी खिलाड़ी
विकेट लेने का जश्न मनाते बांग्लादेशी खिलाड़ी

टी20 त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 39 रन से हराकर फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। चटगाँव में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम बीस ओवर में 136 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश के महमुदुल्लाह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने तोड़ा रोहित शर्मा का विश्व रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह सही साबित नहीं हुआ। बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज नजमुल होसैन (11) और लिटन दास (38) ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इसके बाद शाकिब अल हसन दस रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुशफिकुर रहीम को अच्छी शुरुआत मिली और वे 32 रन के निजी योग पर आउट हुए। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच महमुदुल्लाह ने 41 गेंद पर 62 रन बनाए और टीम का कुल स्कोर 20 ओवर में सात विकेट पर 175 तक पहुंचाया। जिम्बाब्वे के काइल जार्विस ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम का पहला विकेट ब्रेंडन टेलर के रूप में शून्य के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद चकाब्वा (0) और शॉन विलियम्स (2) भी आउट हो गए और टीम का कुल स्कोर 8/3 हो गया। विकेट पतन यहीं नहीं रुका, नियमित अन्तराल पर तीन और विकेट गिरकर स्कोर छह विकेट पर 44 रन हो गया। इस बीच रिचर्ड मुटुम्बामी ने 32 गेंद पर ताबड़तोड़ 54 रन बनाकर टीम को संभाला लेकिन बीसवें ओवर की अंतिम गेंद तक जिम्बाब्वे की पूरी टीम 136 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए सफीउल इस्लाम ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। महमुदुल्लाह मैन ऑफ़ द मैच रहे।

संक्षिप्त स्कोर

बांग्लादेश: 175/7

जिम्बाब्वे: 136/10

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications