जिम्बाब्वे (Zimbabwe) दौरे पर गई बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Team) ने वापसी करते हुए दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की है। इस तरह तीन मैचों की सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर आ गई है। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 8 विकेट पर 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 18वें ओवर की तीन गेंदों पर 3 विकेट खोकर 136 रन बनाए और मैच जीत लिया। मोसद्देक होसैन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ। चकाबवा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उनके बाद क्रैग इरविन भी 1 और मैधेवेरे 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस तरह जिम्बाब्वे की टीम परेशानी में नज़र आ रही थी। पिछले मैच की तरह इस बार भी सिकंदर रजा ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वह 53 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा रयान बर्ल ने भी 32 रनों की पारी खेली। इस तरह जिम्बाब्वे का स्कोर 8 विकेट पर 135 रनों तक पहुँच पाया। बांग्लादेश के लिए मोसद्देक होसैन ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 20 रन देकर 5 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश के ओपनर मुनीम शहरयार 7 रन बनाकर आउट हो गए। लिटन दास ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 56 रन बनाए। अनामुल हक ने 16 और अफीफ होसैन ने नाबाद 30 रन बनाए। उनके अलावा नजमुल होसैन ने भी नाबाद 19 रन बनाए। इस तरह बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया।