टीम इंडिया को मिली चेतावनी, बांग्लादेश के कप्तान ने सीरीज से पहले दिया बड़ा बयान

बांग्लादेश के कप्तान ने टीम इंडिया को दी बड़ी चेतावनी
बांग्लादेश के कप्तान ने टीम इंडिया को दी बड़ी चेतावनी

Bangladesh Captain Big Warning To Indian Team : बांग्लादेश क्रिकेट टीम जल्द ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत रवाना होने वाली है। इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने जीत हासिल की है, उसी तरह से भारत को भी वो दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हराना चाहेंगे। नजमुल हुसैन शंटो के मुताबिक उनका एकमात्र टार्गेट टीम इंडिया को दोनों ही मैचों में हराना रहेगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला चेन्नई में होगा और दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस वक्त चेन्नई में अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय टीम चाहेगी कि इस सीरीज में जीत हासिल करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और मजबूत किया जाए।

हम दोनों ही मैचों को जीतने के लिए खेलेंगे - नजमुल हुसैन शंटो

बांग्लादेश की टीम भी पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद काफी ज्यादा उत्साहित है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 2-0 से हराया था और इसी वजह से उन्हें लगता है कि टीम इंडिया को भी वो आसानी से हरा देंगे। भारत रवाना होने से पहले बांग्लादेश के कप्तान काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा,

हम दोनों ही मैचों में जीत के लिए खेलेंगे। जीतने के लिए सबसे जरूरी है कि प्रोसेस अच्छा होना चाहिए। हम उचित तरीके से काम करने की कोशिश करेंगे। अगर हमने अपना काम ठीक ढंग से किया तो फिर अच्छे रिजल्ट आ सकते हैं। अगर आप रैंकिंग को देखें तो भारतीय टीम हमसे काफी ज्यादा आगे है। हम अब अच्छा खेलने लगे हैं। हमने काफी अच्छी सीरीज खेली थी। हम पांचों ही दिन अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे। अगर हमने पांचों दिन अच्छा क्रिकेट खेला तो फिर आखिरी सेशन में भी जीतने के चांस रहेंगे।

आपको बता दें कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में उनके ही घर में जाकर 2-0 से हरा दिया था। ऐसे में भारत के खिलाफ भी वो जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। टीम को उस जीत से काफी आत्मविश्वास मिला होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now