वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच चोट से जूझ रहे बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने नेट्स में वापसी कर ली है। मंगलवार को बाएं हाथ के खिलाड़ी ने बल्लेबाजी की और भारत के खिलाफ मुकाबले (IND vs BAN) से पहले अच्छे संकेत दिए। शाकिब ने लगभग 45 मिनट तक बल्लेबाजी की और इस दौरान कुछ बेहतरीन शॉट भी खेले। उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ बाएं क्वाड में चोट आई थी।
बांग्लादेशी खिलाड़ी ने पहले थोड़ा फुटबॉल खेला और फिर नेट्स में बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने फील्डिंग कोच शेन मैकडरमॉट के असिस्टेंट फैसल हुसैन के अंडरआर्म थ्रो का सामना करके शुरुआत की। इसके बाद स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी की और थोड़ा संघर्ष किया। उन्होंने जल्द ही अपनी लय हासिल कर ली, उनमें से एक के खिलाफ एक बड़ा शॉट मारा। तेज गेंदबाजों के खिलाफ, उन्होंने जबरदस्त तरीके से शॉट लगाए। हालाँकि, शाकिब ने गेंदबाजी नहीं की लेकिन उन्होंने फिजियो की निगरानी में विकेटों के बीच दौड़ लगाई और बिना किसी परेशानी के सेशन पूरा किया।
शाकिब अल हसन को हाल ही अपनी टीम के तीसरे मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी। हालाँकि, उन्होंने आउट होने तक बल्लेबाजी की और इसके बाद पूरे दस ओवर गेंदबाजी भी की। हालाँकि, फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था और उनके खेलने पर भी संशय था।
शाकिब अल हसन को नहीं है किसी तरह का दर्द
क्रिकबज से बात करते हुए, बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट के एक अधिकारी ने बताया,
हम सभी चिंतित थे कि बल्लेबाजी या विकेट के बीच दौड़ने के बाद उनका दर्द बढ़ेगा या नहीं, लेकिन इस समय कोई दर्द नहीं है और इससे अच्छी खबर कुछ भी नहीं हो सकती।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में शाकिब ही बांग्लादेश की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं और वह अपनी टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसे में उनका पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है। बांग्लादेश को तीन मुकाबलों में से एक में जीत मिली है और भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर को उनका मैच होगा।