टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia) में चल रहा है। पहले राउंड के मुकाबले खत्म हो गए हैं और अब शनिवार से सुपर-12 राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों में से केवल दो ही टीमें (बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका) ऐसी हैं, जिनकी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड खराब है।
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ ये ही दो टीमें हैं, जिनकी ओपनिंग जोड़ी एक बार भी 50 या ज्यादा रन की साझेदारी नहीं कर सकीं। दक्षिण अफ्रीका ने 13 पारियों में चार विभिन्न ओपनिंग जोड़ियां आजमाई जबकि बांग्लादेश ने 19 पारियों में 12 अलग-अलग जोड़ियों को आजमाया। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने वाली 16 टीमों में बांग्लादेश का औसत ओपनिंग साझेदारी 13.68 की है, जो कि सबसे कम है।
नियमित ओपनर लिटन दास को पीछे धकेला गया जबकि ओपनिंग पर बांग्लादेश ने विभिन्न संयोजन आजमाए। सब्बीर रहमान और मेहदी हसन को यूएई के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में ओपनिंग पर भेजा गया। न्यूजीलैंड में हुई ट्राई सीरीज में बांग्लादेश ने चार विभिन्न ओपनिंग संयोजन को मौका दिया- मेहदी हसन और सब्बीर रहमान, मेहदी हसन और नजमुल हुसैन, नजमुल हुसैन और लिटन दास व सौम्य सरकार और नमजुल हुसैन।
यह देखने वाली बात रहेगी कि बांग्लादेश जब टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत करेगी तो नियमित ओपनर्स सरकार और नजमुल के साथ जाएगी या फिर बदलाव देखने को मिलेगा। बांग्लादेश के टी20 इंटरनेशनल तकनीकी सलाहकार श्रीधरन श्रीराम के मुताबिक ओपनर्स को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं है।
श्रीराम ने कहा, 'विशेषज्ञ ओपनर्स से आपका क्या मतलब है? क्यों हम ओपनर्स के साथ फिक्स रहना चाहते हैं? मैंने पहले भी यह कहा था कि हम बांग्लादेश को एक टीम के रूप में देखते हैं। आप ओपनर्स को लेकर इतने सवाल क्यों कर रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'दुनिया में सभी टीमों को देखें तो वो सभी अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर खुले हुए हैं। फिंच नंबर-4 पर खेले तो ग्रीन ने ओपनिंग की। मेरे ख्याल से आपको टी20 में लचीला बनना होता है। अगर आप टी20 में खेल रहे हैं तो एक जैसा बल्लेबाजी क्रम होना मुश्किल है। संयोजन को मैच के हिसाब से आजमाना पड़ता है।'