2024 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लिए नहीं मिल रहा स्लॉट, खास वजह आई सामने 

बांग्लादेश प्रीमियर लीग - बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (इमेज - ट्विटर)
बांग्लादेश प्रीमियर लीग - बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (इमेज - ट्विटर)

आईपीएल के बाद, कई क्रिकेट खेलने वाले देशों ने अपने यहाँ भी टी20 लीग की शुरुआत की। इसमें बांग्लादेश का नाम भी शामिल है, जहाँ बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के नाम से टी20 लीग खेली जाती है। हालाँकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन को बीपीएल 2024 का आयोजन करने के लिए स्लॉट नहीं मिल रहा है। इस वजह से उन्होंने खुद 2024 में होने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग के आयोजन पर संदेह जताया है।

Ad

बीसीबी के अध्यक्ष के मुताबिक, बांग्लादेश में अगले साल आम चुनाव होने वाले हैं और इस वजह से वहां बीपीएल का आयोजन करना मुश्किल हो सकता है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीबी ने अगले साल होने वाले बीपीएल की काफी तैयारी भी कर ली थी।

अगले एडिशन के लिए 7 टीमों का ऐलान हो चुका था और यहां तक कि टूर्नामेंट की तारीखें भी तय कर ली गईं थी, लेकिन अब अगले सीजन के आयोजन पर भी संदेह पैदा हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीपीएल 2023 के लिए 6 जनवरी से 16 फरवरी, बीपीएल 2024 के लिए 6 जनवरी से 17 फरवरी और बीपीएल 2025 के लिए 1 जनवरी से 11 फरवरी तक का विंडो तय किया था।

अब बीसीबी के अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें बीपीएल के अगले सीजन की तारीखों में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं, लेकिन उनके सामने समस्या इस बात की है कि उसी समय पर बिग बैश लीग, SA20 लीग और इंटरनेशनल लीग टी-20 का आयोजन भी होगा। ऐसे में इन सभी लीग की तारीख आपस में टकराएंगी।

दो भागों में हो सकता है अगला बीपीएल

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि जनवरी 2024 में आम चुनाव होने वाले हैं। इस वजह से उन्हें बीपीएल 2024 का स्लॉट मिलने में काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मुद्दों को ध्यान में रखते हुए बीपीएल के अगले सीजन को दो भागों में बांटा जा सकता है। अब देखना होगा कि बांग्लादेश का क्रिकेट बोर्ड अपने एक मात्र टी20 टूर्नामेंट के अगले सीजन का आयोजन कैसे करता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications