बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर की जन्म शताब्दी को मनाने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच 2 टी-20 मुकाबलों का आयोजन करेगी। BCB प्रेसीडेंट नजमुल हसन का कहना है कि वे दोनों मैच के लिए वर्तमान समय के बेस्ट क्रिकेटर्स को लाने के बारे में सोच रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी इच्छा के अनुसार सभी खिलाड़ी उन्हें मिल भी जाएंगे क्योंकि उस समय केवल दो टीमों का ही इंटरनेशनल शेड्यूल है।
शेख मुजीब का जन्म 17 मार्च, 1920 को हुआ था और हर साल उनका जन्म वर्षगांठ राष्ट्रीय छुट्टी के रूप में मनाया जाता है। अगले साल उनका 100वां जन्मदिन होगा और सरकार इसे मनाने के लिए बड़े प्लान बना रही है जिसमें क्रिकेट मैचों को भी शामिल किया गया है।
BCB प्रेसीडेंट हसन ने कहा, "यह देखना होगा कि वे उपलब्ध हैं या नहीं और उनके पास इंटरनेशनल ड्यूटी है या नहीं। मेरे ख्याल से केवल दो टीमें ही उस समय व्यस्त होंगी, लेकिन वे भी टी-20 नहीं खेल रहे होंगे तो शायद हमें उनके टी-20 के खिलाड़ी मिल जाएं। हम वर्तमान समय के बेस्ट खिलाड़ियों को लाना चाह रहे हैं और गेम के इंटरनेशनल स्टेटस होने की वजह से हर कोई इसे लेकर गंभीर होगा।"
यह भी पढ़ें: भारत के 5 बेहतरीन स्टेडियम जिन्हें मिल सकती है 2023 वर्ल्ड कप के मैचों की मेज़बानी
हसन ने कहा कि पिछले हफ्ते आईसीसी की मीटिंग में सदस्यों ने इन मैचों को इंटरनेशनल स्टेटस देने पर सहमति बना दी है बावजूद इसके कि नियमों के मुताबिक उन्हीं मैचों को इंटरनेशनल का स्टेटस मिलता है जिनमें फुल मेंबर नेशन गेम खेल रहा होता है।
दोनों मैचों का आयोजन 18 और 21 मार्च को कराया जाएगा और दोनों ही मुकाबले शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम मीरपुर में खेले जाएंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।