टीम से बाहर किये जाने के बाद अनुभवी बांग्लादेशी खिलाड़ी ने कसा था तंज, बीसीबी ने भेजा समन 

रूमाना अहमद ने कुछ तीखी बातें कही थी
रूमाना अहमद ने कुछ तीखी बातें कही थी

हाल ही में बीसीबी (BCB) ने श्रीलंका दौरे के लिए बांग्लादेश के स्क्वाड का ऐलान किया था और इसमें सीनियर खिलाड़ी और टीम की पूर्व कप्तान रूमाना अहमद (Rumana Ahmed) का नाम शामिल नहीं था। इसके बाद रूमाना ने टीम मैनेजमेंट पर टिप्पणी की थी। इसी को लेकर अब बीसीबी ने मौखिक रूप से चेतावनी देने के लिए रूमाना को समन जारी किया है।

दरअसल बांग्लादेश की महिला चयनकर्ता मंजूरुल इस्लाम ने बताया था कि रूमाना अहमद को आराम दिया गया है। वहीं गुरुवार को अनुभवी खिलाड़ी ने क्रिकबज से कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें आराम देने के बजाय ड्रॉप कर दिया गया है क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने उनसे इस बारे में किसी भी तरह की चर्चा नहीं की।

बीसीबी महिला विंग की अध्यक्ष शफीउल आलम चौधरी नाडेल ने शनिवार (22 अप्रैल) को क्रिकबज को बताया,

हम उन्हें (रुमाना को) स्पष्टीकरण के लिए ईद के बाद बुलाएंगे और चूंकि यह पहली बार है जब उसने ऐसा कुछ किया है, हम उन्हें मौखिक चेतावनी देंगे। मैंने उनके बयान का अध्ययन किया है और इस पर किसी का ध्यान नहीं जाएगा। हमें दूसरों के लिए एक उदाहरण छोड़ने के लिए इसके साथ कुछ करने की जरूरत है क्योंकि हम एक वरिष्ठ क्रिकेटर से इस तरह से बात करने की उम्मीद नहीं करते हैं।

नवंबर 2011 में आयरलैंड के खिलाफ बीकेएसपी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद रूमाना को पहली बार राष्ट्रीय टीम से बाहर किया गया था। मलेशिया में 2018 में बांग्लादेश की पहली एशिया कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाली रूमाना ने कहा कि उन्हें लगता है कि ड्रेसिंग रूम में सीनियर खिलाड़ियों का स्वागत नहीं था।

बता दें कि चयनकर्ताओं ने श्रीलंका दौरे के लिए रूमाना के साथ-साथ सलमा खातून को भी नहीं चुना है। बांग्लादेश को श्रीलंका दौरे की शुरुआत 29 अप्रैल से करनी है।

श्रीलंका दौरे के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), फरगना हक पिंकी, शमीमा सुल्ताना, फहीमा खातून, मुर्शीदा खातून, जहाँआरा आलम, संजीदा अख्तर मघला, सोभना मोस्ट्री, लता मंडल, शोरना अख्तर, नाहिदा अख्तर, फरिहा इस्लाम त्रिसना, रितु मोनी, दिशा बिस्वास, रबैया खान, सुल्ताना खातून।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment