बांग्लादेश दौरे (BAN vs IRE) पर आई आयरलैंड ने अपने टूर मैच में डकवर्थ लुइर्स नियम की मदद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड XI को 77 रनों से हरा दिया। बारिश के कारण मैच 40-40 ओवर का कराना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 255/6 का स्कोर बनाया और डीएलएस की मदद से 259 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश 32.1 ओवर में 181 रन ही बना पाई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी रही। स्टीफन डोहेनी और पॉल स्टर्लिंग की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। डोहेनी 30 रन बनाकर रेजौर रहमान का शिकार बने। पॉल स्टर्लिंग अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे और उन्होंने कप्तान एंड्रू बैलबार्नी के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। स्टर्लिंग 50 गेंदों में 54 रन बनाकर चलते बने। बैलबार्नी 17 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए। दो विकेट और जल्दी गिरने से आयरलैंड का स्कोर 135/5 हो गया। यहाँ से कर्टिस कैम्फर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और गैरेथ डेलानी के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर स्कोर को 249 तक पहुँचाया। डेलानी ने 36 रनों का योगदान दिया। वहीं कैम्फर 50 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 75 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से रेजौर रहमान और रिशद होसैन ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को 35 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ज़ाकिर हसन 18 रन बनाकर चलते बने। अशफाक अहमद रोहन के बल्ले से 18 रन आये। शहादत होसैन 2 रन बनाकर आउट हुए। सौम्य सरकार ने 48 रनों की पारी खेली। कप्तान यासिर अली कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर एंडी मैकब्रायन का शिकार बने। अकबर अली 26 और शमीम होसैन ने 35 रन बनाये। रिशद होसैन के बल्ले से 17 रन आये। टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक कर बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। आयरलैंड की तरफ से एंडी मैकब्रायन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।