बांग्लादेश के लिए 1999 वर्ल्ड कप के बाद सबकुछ बदल गया था, पूर्व कप्तान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Scot v Bangladesh  X
बांग्लादेश ने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने अपनी टीम को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि 1999 वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश के लिए सबकुछ बदल गया था। हबीबुल बशर के मुताबिक उस वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश में क्रिकेट के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा और टीम को काफी सपोर्ट मिलने लगा।

दरअसल बांग्लादेश ने 1999 में पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेला था। हालांकि टीम सुपर-6 तक नहीं पहुंच पाई थी लेकिन उन्होंने लीग स्टेज में पाकिस्तान जैसी टीम को हरा दिया था जो उस वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची थी। इससे बांग्लादेश टीम की काफी चर्चा होने लगी थी।

1999 वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश के लोगों की दिलचस्पी क्रिकेट में बढ़ गई थी - हबीबुल बशर

हबीबुल बशर के मुताबिक जब भी कोई देश वर्ल्ड कप खेलता है तो उसके लिए काफी बड़ी बात होती है। उन्होंने क्रिकट्रैकर से बातचीत में कहा 'ये किसी भी देश के लिए काफी बड़ा मौका होता है। 1999 वर्ल्ड कप की वजह से बांग्लादेश क्रिकेट पूरी तरह से चेंज हो गया था। इससे वास्तव में बांग्लादेश क्रिकेट पर काफी फर्क पड़ा था। 99 वर्ल्ड कप के बाद काफी सारे लोग बांग्लादेश में क्रिकेट में दिलचस्पी लेने लगे थे। इसलिए एसोसिएट देशों के लिए ये काफी जरूरी है कि वो वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में खेलें ताकि उनके देश में इस गेम को पहचान मिल सके।'

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का परफॉर्मेंस अभी तक मिला-जुला रहा है। टीम को दो मैचों में जीत मिली है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने नीदरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीते लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा। अब उनके दो मैच भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हैं और सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उन्हें इनमें से एक मैच हर हाल में बड़े अंतर से जीतना होगा।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications