Mushfiqur Rahim filmy style love story: बांग्लादेश के धाकड़ क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम अपनी टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। मुशफिकुर बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। रहीम के क्रिकेट करियर के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में शायद ही आपको पता हो। क्रिकेट के मैदान पर आक्रामकता दिखाने वाले मुशफिकुर पर्सनल लाइफ में काफी शांत हैं। मुशफिकुर की लव लाइफ की बात करें तो उनकी लव स्टोरी किसी हिंदी फिल्म से कम नहीं है। पहली नजर में ही उन्होंने अपनी पत्नी जन्नातुल को दिल दे दिया था। आइए जानते हैं मुशफिकुर रहीम की लव स्टोरी के बारे में कि वह अपनी पत्नी से कब और कैसे मिले, उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई। उनकी पत्नी जन्नातुल का क्रिकेट से भी खास रिश्ता है।पहनी नजर में हो गया था प्यारबांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम और उनकी पत्नी जन्नातुल किफायत की पहली मुलाकात का किस्सा काफी दिलचस्प है। दोनों की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी। दोनों की मुलाकात साल 2011 में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुशफिकुर रहीम अपने साथी क्रिकेटर महमूदुल्लाह रियाद की शादी में गए थे। इसी शादी में मुशफिकुर की आंखें जन्नातुल किफायत से मिलती हैं और उन्हें देखते ही वह अपना दिल दे बैठते हैं।आपको बता दें कि जन्नातुल किफायत बांग्लादेशी क्रिकेटर महमूदुल्लाह की साली हैं। जन्नातुल किफायत की बहन जन्नातुल कवसर मिष्टी की शादी महमूदुल्लाह रियाद से हुई है, जिसके कारण जन्नातुल किफायत महमूदुल्लाह रियाद की साली हुईं। शादी समारोह के दौरान ही मुशफिकुर ने जन्नातुल से बातचीत करने की कोशिश की, और शादी में हुई थोड़ी बहुत बातचीत के बाद दोनों के बीच अक्सर बातचीत होने लगी। View this post on Instagram Instagram Postदो साल बाद सगाई और फिर शादीकरीब दो साल तक मुशफिकुर और जन्नातुल ने एक-दूसरे को डेट किया। डेटिंग के बाद आपसी सहमति से मुशफिकुर और जन्नातुल ने अक्टूबर 2013 में सगाई की थी। इसके करीब एक साल बाद, 25 सितंबर 2014 को इस कपल ने शादी की। यह ग्रैंड वेडिंग ढाका में हुई थी। शादी के समय जन्नातुल मीरपुर की प्राइम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही थीं। मुशफिकुर और जन्नातुल आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।