Bangladesh Cricketer Shahadat Hossain controvery matter: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में भारत और बांग्लादेश के कई दिग्गज क्रिकेटर अपना बेस्ट प्रदर्शन करने वाले हैं। हालांकि हम आपको बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताएंगे जिन्हें काफी समय तक फरार रहना पड़ा था और उनका नाम शहादत हुसैन है। इसी कड़ी में आपको शहादत हुसैन के जीवन के उन किस्सों के बारे में बताएंगे, जिसके बाद इन्हें जेल की हवा तो खानी ही पड़ी थी, साथ ही शहादत को क्रिकेट से भी दूर कर दिया गया था। इस क्रूर आरोप में शहादत की पत्नी ने भी उनका साथ दिया था।
11 साल की नाबालिग नौकरानी को किया था प्रताड़ित
यह मामला 2015 का है जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन पर आरोप लगा थी कि वह 11 साल की लड़की से घर के काम करवाते थे। इसी के साथ उसे मारते-पीटते थे और यहां तक कि उसे खाने के लिए खाना भी नहीं देते थे। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो शहादत हुसैन अपने घर से काफी दिनों तक फरार रहे। बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी शहादत हुसैन की पत्नी ने भी इस मामले में उनका साथ दिया था। पति की तरह वह भी उस बच्ची के साथ मारपीट करती थीं।
दरअसल शहादत और उनकी पत्नी की प्रताड़ना से बच्ची उनके घर से भाग गई थी, जिसके बाद 2015 में उन्होंने अपनी नौकरानी के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की गहराई से छानबीन की और नाबालिग नौकरानी को ढूढ़ लिया।
शहादत और उनकी पत्नी पर किया था केस दर्ज
मामले की जांच में पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को खांदकार मोज्जामेल हक को मीरपुर में शहादत की नौकरानी मिली और वह उस बच्ची को स्थानीय पुलिस थाने लेकर आया था। बाद में हक और नाबालिग नौकरानी ने, शहादत और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। हुसैन और उनकी पत्नी पर महिला एवं बाल उत्पीड़न-रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद से ही दोनों घर से फरार हो गए थे।
गेंदबाज शहादत हुसैन और उनकी पत्नी पर अदालत में मामला शुरू होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। 2015 के बाद शहादत कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए।