लिटन दास को खराब फॉर्म का भुगतना पड़ा खामियाजा, श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले बांग्लादेश ने लिया बड़ा फैसला

लिटन दास लम्बे समय से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं (Photo Courtesy: AP)
लिटन दास लम्बे समय से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं (Photo Courtesy: AP)

बांग्लादेश अपने घर पर श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है और दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (BAN vs SL) खेली जा रही है। दो वनडे मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 मार्च को चटगांव में खेला जाना है और इससे पहले बांग्लादेश ने अपने प्रमुख बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। लिटन को तीसरे वनडे से ड्रॉप कर दिया गया है। उन्हें टीम मैनेजमेंट की सलाह पर ढाका प्रीमियर लीग में खेलने के लिए स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। तीसरे वनडे में रिप्लेसमेंट के तौर पर जाकिर अली को शामिल किया गया है।

साल 2021 के बाद यह पहला मौका है, जब लिटन दास को बांग्लादेश टीम से ड्रॉप किया गया है। इससे पहले उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर रखा गया था। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों में लिटन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, जबकि उससे पहले T20I सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला था। 2023 वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत से लिटन ने 14 वनडे मैचों में 24.07 की औसत से सिर्फ 313 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान सिर्फ दो बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

वहीं, लिटन दास की जगह स्क्वाड में आये जाकिर अली ने श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के पहले मैच में 68 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालाँकि, उस मैच में बांग्लादेश टीम को 3 रन से करीबी हार मिली थी। जाकिर ने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है लेकिन उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर में 84 मैचों में 34.87 की औसत से 1918 रन बनाये हैं, जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं।

अनामुल हक और तंजीद हसन बांग्लादेश टीम में दो अन्य ओपनिंग बल्लेबाज हैं और इनमें से एक को सौम्य सरकार के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए बांग्लादेश स्क्वाड

नजमुल होसैन शंटो (कप्तान), अनामुल हक, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, मुशफिकुर रहीम, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, रिषद होसैन, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, जाकिर अली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now