भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिहाज से ये मैच काफी अहम है। अगर बांग्लादेश ने जीत हासिल की तो फिर वो इस सीरीज को अपने नाम कर लेंगे। वहीं अगर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने मैच जीता तो फिर वो सीरीज में 1-1 की बराबरी करेंगे। ऐसे में अब ये मुकाबला काफी अहम हो गया है और सबकी नजरें इस पर रहने वाली हैं।
बांग्लादेश ने भारत को पहले वनडे मैच में एक विकेट से हरा दिया था। भारत ने पहले खेलते हुए 41.2 ओवर में सिर्फ 186 रन बनाये थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 46 ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब हल हसन ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी और पांच विकेट चटकाए थे।
बांग्लादेश की टीम 2015 वाला इतिहास दोहरा सकती है
अब बांग्लादेश के पास सुनहरा मौका है कि वो दूसरे वनडे में भी भारत को हराकर सीरीज अपने नाम कर लें। अगर वो ऐसा करते हैं तो फिर 2015 वाला रिकॉर्ड एक बार फिर बन सकता है। उस वक्त एम एस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया को 2-1 से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर वो ये इतिहास दोहरा सकते हैं।
बांग्लादेश ने जिस तरह से पहले मुकाबले में जीत हासिल की उससे उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया होगा और वो जोश और जज्बे के साथ दूसरे मैच में उतरेंगे। वहीं भारतीय टीम की बात करें तो उन्हें इस मैच में हार-हाल में वापसी करना ही होगा। टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है और इस मुकाबले में सीनियर बल्लेबाजों को जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा। काफी जबरदस्त मैच दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकता है।