भारत से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद बांग्लादेश के कोच ने दिया इस्तीफा - रिपोर्ट

Nitesh
रसेल डोमिंगो ने अपने पद से दिया इस्तीफा
रसेल डोमिंगो ने अपने पद से दिया इस्तीफा

भारत के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रसेल साल 2019 से ही बांग्लादेश के कोच थे लेकिन भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश को मिली हार के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है।

Ad

रसेल डोमिंगो 2011 से लेकर 2017 तक साउथ अफ्रीका के सेटअप का हिस्सा थे। उन्होंने असिस्टेंट कोच के तौर पर शुरूआत की थी लेकिन गैरी कर्स्टन के जाने के बाद उन्हें हेड कोच नियुक्त कर दिया गया था। डोमिंगो को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बांग्लादेश के कोचिंग से हटा दिया गया था। उनकी जगह श्रीधरन श्रीराम को नियुक्त किया गया था। माना ये जा रहा है कि वो वापस साउथ अफ्रीका लौट चुके हैं।

हमें नए हेड कोच की तलाश है - जलाल यूनिस

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन जलाल यूनिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि डोमिंगो ने अपना पद छोड़ दिया है। उनके मुताबिक बांग्लादेश को अब नए हेड कोच की तलाश है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'हमें एक ऐसे कोच की तलाश है जो टीम के ऊपर अच्छा प्रभाव डाल सके। हम इसकी कोशिश कर रहे हैं। हम एक मजबूत टीम चाहते हैं जो चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेल सके। हम भारत को हराने के काफी करीब पहुंच गए थे लेकिन उनको हराना इतना आसान काम नहीं है। इस ग्राउंड पर हमने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराया था लेकिन इस तरह की परिस्थितियों में भारत ज्यादा मुश्किल टीम है।'

जलाल यूनिस ने आगे कहा 'टीम के लिए मोटिवेशन काफी जरूरी है। हम ना केवल एक बेहतरीन कोच चाहते हैं बल्कि वो एक मेंटर भी होना चाहिए। इस लेवल पर स्किल सिखाने की जरूरत कम ही होती है लेकिन सीरीज के बाद कोच को परफॉर्मेंस का रिव्यू जरूर करना होता है।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications