बांग्लादेश को भारत के खिलाफ दो मैचों की सीरीज (BAN vs IND) का आखिरी टेस्ट ढाका में खेलना है। आगामी मुकाबले के लिए मेजबान टीम ने अपने स्क्वाड में बाएं हाथ के स्पिनर नासूम अहमद को जगह दी है। नासूम अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए सफ़ेद गेंद के 32 मुकाबलों में नजर आ चुके हैं लेकिन अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। नासूम अहमद को शामिल किये जाने की मुख्य वजह दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं।
बांग्लादेश के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो ने पहले टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वीकार किया कि उन्हें यकीन नहीं है कि शाकिब अल हसन दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं। उमरान मलिक की शॉर्ट गेंद से दूसरे वनडे में चोटिल होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान को कंधे की समस्या के साथ-साथ पसलियों में दर्द भी हुआ। उन्होंने भारत की दूसरी पारी के दौरान एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की थी। वह बतौर बल्लेबाज बांग्लादेश की दूसरी पारी में खेलते नजर आये और 80 रन बनाये। हालाँकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।
तेज गेंदबाज इबादत होसैन, जो पीठ की चोट के कारण पहले टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके, टीम का हिस्सा नहीं हैं। पहले टेस्ट की शुरुआत से ठीक पहले अभ्यास सत्र के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण शोरीफुल इस्लाम भी बाहर हो गए हैं। बल्लेबाज अनामुल हक़ को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है, वहीं पहले टेस्ट में प्लेइंग XI से बाहर रहने वाले मोमिनुल हक़ को दूसरे टेस्ट के भी स्क्वाड में जगह मिली है।
मोमिनुल के चयन पर डोमिंगो ने कहा कि बल्लेबाज इतना अच्छा खिलाड़ी है कि उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा सकता। कोच ने कहा कि घरेलू टीम दूसरे टेस्ट के लिए मोमिनुल पर विचार करेगी। बांग्लादेशी कोच ने कहा,
उन्होंने अपने 11 में से 10 शतक इसी वेन्यू (जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम) पर बनाए हैं। वह सबसे पहले स्वीकार करेंगे कि पिछले साल उन्होंने रन नहीं बनाए। लेकिन वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें बाहर किया जाए। आप मोमिनुल जैसे क्वॉलिटी के खिलाड़ी को नहीं खो सकते। दूसरे टेस्ट के लिए उनके नाम पर जरूर विचार किया जाएगा।
ढाका टेस्ट के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
महमुदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा।