Shakib Al Hasan Fails Reassessment Test for Bowling Action: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब ज्यादा दूर नहीं है। इस बार टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। कुछ टीमों ने मेगा इवेंट के लिए अपनी रणनीति बनाना भी शुरू कर दिया है। इस बीच बांग्लादेश की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, शाकिब अल हसन गेंदबाजी एक्शन को लेकर दिए टेस्ट में फेल हो गए हैं। उन्हें सभी तरह के टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है।
गेंदबाजी एक्शन टेस्ट में फेल हुए शाकिब अल हसन
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शाकिब ने इंग्लैंड में कुछ टेस्ट दिए थे जिसमें वो फेल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने 21 दिसंबर को चेन्नई में टेस्ट दिया था, जिसकी रिपोर्ट सामने आ गई हैं और शाकिब विफल हो गए हैं। इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शाकिब के ऊपर गेंदबाजी करने को लेकर जो बैन लगा है, वो जारी रहेगा। हालांकि, वो बल्लेबाज के तौर पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा ले सकते हैं।
बीसीबी के एक सदस्य ने क्रिकबज को बताया है कि शाकिब के चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल होने की संभावना बहुत कम है। गेंदबाजी ना कर पाने की वजह से उनका चयन होना मुश्किल है। बीसीबी के मेंबर ने इस संदर्भ में क्रिकबज को बताया,
"तमीम ने संन्यास की घोषणा कर दी है और शाकिब को अपना तीसरा टेस्ट देने के बाद आना होगा और मुझे टूर्नामेंट में उनके खेलने की संभावना पर संदेह है। इस तरह से आप कह सकते हैं कि हम इन दोनों दिग्गजों के बिना स्क्वाड चुनने पर जोर दे रहे हैं। शाकिब अगर तीसरे टेस्ट में पास होते हैं, तो बीसीबी उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर चुनेगी।"
बीसीबी खिलाड़ियों के चयन को लेकर काफी सोच विचार कर रहा है और प्लेयर्स के हाल के प्रदर्शन पर भी गौर कर रहा है। लिटन दास शायद ओपनर की भूमिका में नजर नहीं आएंगे। सौम्या सरकार को उनकी जगह मौका मिल सकता है। लिटन दास ने पिछले 5 वनडे में सिर्फ 6 रन बनाए हैं। लिटन को तीसरे ओपनर के तौर पर चुना जाएगा या नहीं, इस पर चर्चा हो रही है।
इसी के साथ ही चयन पैनल के दिमाग में कई अन्य खिलाड़ियों नाम भी चल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को जगह मिलती है, इसका पता तो अब आने वाले दिनों में ही चल पायेगा।