Tamim Iqbal announced retirement from international Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं बचा है। कई टीमों ने इस मेगा इवेंट के लिए अपनी योजना बनाना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, इसी बीच बांग्लादेश की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें कि तमीम ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने पहले भी संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन बाद में वापसी कर ली थी।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल ही में राष्ट्रीय चयन पैनल से मुलाकात की थी, जो आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश टीम के स्क्वाड को तैयार करने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं।
रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए तमीम ने फेसबुक पर लिखा, 'मैं काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं और यह अंतराल खत्म नहीं होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा अध्याय समाप्त हो गया है। मैं पिछले कुछ समय से इस पर विचार कर रहा हूं। मैं नहीं चाहता कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मेरे बारे में चर्चा करने से चयनकर्ताओं का ध्यान भंग हो। इसी कारण से मैंने काफी समय पहले राष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग कर लिया था।'
उन्होंने आगे लिखा, 'किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो एक साल से बीसीबी के कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है, उसके लिए ऐसी चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है। हर क्रिकेटर को अपना भविष्य तय करने का अधिकार है और मैंने यह निर्णय लेने के लिए अपना समय लिया है। अब, मुझे लगता है कि वह क्षण आ गया है। कप्तान नजमुल हुसैन ने ईमानदारी से मुझसे वापसी का अनुरोध किया और मैंने चयन पैनल से भी बात की। मैं आभारी हूं कि उन्हें लगता है कि मैं अभी भी सक्षम हूं, लेकिन मैंने अपने दिल की सुनी।'
तमीम ने आगे कहा, '2023 वर्ल्ड कप से पहले टीम से बाहर होना मेरे लिए चौंकाने वाला था। फिर भी, मैं जहां भी गया, फैंस ने मुझे फिर से राष्ट्रीय टीम में देखने की इच्छा व्यक्त की। मैं उनके प्यार और समर्थन के बारे में गहराई से सोचता हूं। मेरे बेटे ने मुझे सीधे तौर पर तो नहीं बताया, लेकिन उसने अपनी मां से कहा कि वह मुझे राष्ट्रीय जर्सी में देखना चाहता है। मुझे फैंस को निराश करने के लिए खेद है और मैंने अपने बेटे से कहा कि जब तुम बड़े हो जाओगे, तो तुम्हें अपने पिता का फैसला समझ में आ जाएगा।'
तमीम इकबाल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर एक नजर
35 वर्षीय तमीम इकबाल का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू फरवरी 2007 में हुआ था। उन्होंने 70 टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें 38.89 की औसत से 5134 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 243 मुकाबले खेले और 14 शतकों और 56 अर्धशतक की मदद से 8357 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल में तमीम ने 1700 से अधिक रन बनाए।