Shakib Al Hasan on Zimbabwe and USA : बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने कुछ दिनों पहले जिम्बाब्वे और यूएसए टीम का अपमान किया था। उन्होंने कहा था कि इन छोटी टीमों के खिलाफ खेलकर हमारी तैयारी वर्ल्ड कप के लिए अच्छी नहीं हो पाएगी। हालांकि अब इन्हीं टीमों ने बांग्लादेश को हराकर उन्हें करारा सबक दिया है।
दरअसल शाकिब अल हसन ने 2 जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को मद्दे नज़र रखते हुए कहा था कि विश्व कप के लिए बांग्लादेश की तैयारी पूरी नहीं है, हम टॉप टीमों के खिलाफ कमज़ोर रहते हैं। उन्होंने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले जिम्बाब्वे और यूएसए के खिलाफ खेलना हमारे लिए बेहतर तैयारी नहीं है।
बांग्लादेश को जिम्बाब्वे और यूएसए से मिली हार
शाकिब अल हसन का ये बयान सामने आने के बाद पहले जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को हराया और उसके बाद अब यूएसए ने भी बांग्लादेश को हरा दिया है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश के लिए ये एक बड़ा झटका कहा जा सकता है। शाकिब अल हसन ने जिम्बाब्वे और यूएसए को छोटी टीम बताकर उनका अपमान किया था लेकिन अब उनकी टीम को इन्हीं दोनों टीमों ने हरा दिया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से बांग्लादेश की टीम यूएसए के दौरे पर है, जहाँ दोनों के बीच मंगलवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ। हालाकि, पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश को उलटफेर का शिकार होना पड़ा और यूएसए की टीम ने 3 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। यूएसए की जीत के हीरो 2012 अंडर वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहने वाले हरमीत सिंह रहे, जिन्होंने 13 गेंद में नाबाद 33 रन बनाये और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 153/6 का स्कोर बनाया। इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन तौहीद हृदय के बल्ले से आये, जिन्होंने 47 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली। इसके बाद यूएसए ने हरमीत सिंह और कोरी एंडरसन की बेहतरीन पारी के दम पर इस टार्गेट को 20वें ओवर में हासिल कर लिया।