कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश टीम करेगी पलटवार! भारत को इस जादुई स्पिनर से रहना होगा सावधान 

Neeraj
Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

India vs Bangladesh, 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने चेन्नई टेस्ट में मेहमान टीम को 280 रन से रौंदा था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसकी शुरुआत 27 सितम्बर से होगी। दोनों टीमें मुकाबले की तैयारी में जुटी हुई हैं। नजमुल हुसैन शांतो की अगुवाई वाली टीम की कोशिश अब दूसरे मैच में पलटवार करने की होगी।

कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया को इस गेंदबाज से रहना होगा सावधान

कानपुर की पिच चेन्नई के मुकाबले काफी अलग होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ग्रीन पार्क स्टेडियम में काली मिट्टी की पिच तैयार की गई है। इस तरह की पिच पर बांग्लादेशी टीम खेलने की आदी है। वहीं दूसरे टेस्ट में स्पिनरों का भी बोलबाला देखने को मिलेगा। ऐसे में बांग्लादेशी टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में तैजुल इस्लाम को शामिल कर सकती है।

32 वर्षीय बाएं हाथ का ये स्पिनर कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकता है। 2022 में जब टीम इंडिया ने बांग्लादेश का दौरा किया था, तो टेस्ट सीरीज में इस्लाम ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। उन्होंने दो मैच में 8 विकेट अपने नाम किए थे। अगर तैजुल इस्लाम दूसरा टेस्ट खेलते हैं, तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों के उनके खिलाफ रणनीति बनाकर मैदान पर उतरना होगा।

तैजुल इस्लाम का टेस्ट करियर

तैजुल इस्लाम ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 32 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.92 की औसत से 195 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 12 बार पांच विकेट हॉल लिया है और दो बार एक मैच में 10 विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं। भारत के खिलाफ खेले अब तक 6 टेस्ट मैचों में तैजुल ने 12 विकेट चटकाए हैं।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का 16 सदस्यीय स्क्वाड

नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, हसन महमूद, खालिद अहमद

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now