बांग्लादेश की हार से न्यूजीलैंड को मिला फायदा, वर्ल्ड कप में हुई एंट्री; पाकिस्तान समेत छह देश खेलेंगे क्वालीफायर

Neeraj
New Zealand v Bangladesh - 1st ODI - Source: Getty
New Zealand v Bangladesh - 1st ODI - Source: Getty

Women's ODI World Cup Qualification: 2025 में होने वाले महिला वनडे विश्व कप से पहले बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में हार के साथ ही बांग्लादेश के लिए विश्व कप में सीधे एंट्री लेने का रास्ता बंद हो चुका है। अब बांग्लादेश को पांच अन्य देशों के साथ क्वालीफायर खेलना होगा। इनमें से दो टीमें विश्व कप में जगह बना सकेंगी। बांग्लादेश के पास वेस्टइंडीज को हराकर सीधे विश्व कप का टिकट हासिल करने का सुनहरा मौका था, लेकिन अब यह उनके हाथ से फिसल चुका है। वेस्टइंडीज की टीम भी डायरेक्ट एंट्री से चूकी है। बांग्लादेश की इस हार का फायदा सीधे न्यूजीलैंड की टीम को मिला है।

Ad

वनडे विश्व कप में जगह पाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल विमेंस चैंपियनशिप करा रहा था। इसमें सभी टीमों को निश्चित वनडे सीरीज खेलनी थी और हर सीरीज से उन्हें पॉइंट मिल रहे थे। इस चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड दोनों के समान 21 पॉइंट थे। हालांकि, न्यूजीलैंड ने नौ जीत हासिल की थी जबकि बांग्लादेश को केवल आठ ही जीत मिली थी। एक अधिक मैच जीतने की वजह से न्यूजीलैंड ने सीधे विश्व कप में एंट्री ले ली है। विमेंस चैंपियनशिप की टॉप छह टीमों को सीधे विश्व कप में जगह मिली थी। इनमें से भारत ने होस्ट होने की वजह से विश्व कप में वैसे ही जगह बना ली थी।

Ad

इस साल के अंत में भारत में होने वाले टूर्नामेंट में होस्ट भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ने सीधे अपनी जगह बनाई है। वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, पाकिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और थाईलैंड क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलेंगे और इसमें से दो टीमें विश्व कप में जगह बनाएंगे।

वेस्टइंडीज दौरे पर गई बांग्लादेश को तीसरे वनडे में करारी हार मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.5 ओवर में पूरी टीम 118 के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी। शरमीन अख्तर ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 37 रनों का योगदान दिया था। 94/3 के स्कोर पर अच्छी स्थिति में दिख रही टीम अचानक ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। उन्होंने अपने आखिरी सात विकेट 13 ओवर में केवल 24 रन के अंदर गंवा दिए थे। वेस्टइंडीज ने 27.3 ओवर में मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications