Bangladesh Pacer Big Challenge To India : बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नाहिद राना ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने इस बयान के जरिए इशारों ही इशारों में भारतीय टीम को चेतावनी भी दी है और सावधान रहने के लिए कहा है। नाहिद राना ने कहा है कि बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत भले ही बेहतर टीम है लेकिन जो भी अच्छा खेलेगा, जीत उसकी ही होगी।
दरअसल बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके ही घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हरा दिया था। बांग्लादेश ने दोनों ही मैचों में शानदार खेल दिखाया और पाकिस्तान को पटखनी देकर एक नया इतिहास रच दिया। बांग्लादेश की इस जीत में उनके गेंदबाजों का काफी अहम योगदान रहा था। टीम के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राना ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपनी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सेट नहीं होने दिया। कुल मिलाकर नाहिद राना ने 2 मैचों में 6 विकेट चटकाए।
इंडिया सीरीज के लिए हम तैयार हैं - नाहिद राना
पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद बांग्लादेश का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। इसी वजह से टीम को भरोसा है कि वो भारत को उनके ही घर में हराने में कामयाब रहेंगे। सीरीज के आगाज से पहले तेज गेंदबाज नाहिद राना ने भरोसा दिलाया कि उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा,
निश्चित तौर पर इंडिया सीरीज के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। जितनी ज्यादा हम तैयारी करेंगे, मैचों के दौरान उसे एग्जीक्यूट करने में उतनी ही आसानी होगी। भारत एक अच्छी टीम है लेकिन जीत उसकी होगी, जो उस दिन बेहतर क्रिकेट खेलेगा। हम वहां पर जाकर देख लेंगे। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करुंगा। पेस एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में आप हमेशा प्रेडिक्ट नहीं कर सकते हैं। सबकुछ रिदम पर डिपेंड करता है। कई बार यह क्लिक कर जाता है और आप उस स्पीड को मैच कर लेते हैं। मैं केवल टीम के प्लान के हिसाब से गेंदबाजी करता हूं।