बांग्लादेश के वनडे टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा चुनाव लड़ने वाले हैं। इस साल 23 दिसंबर को होने वाले चुनावों में बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी बांग्लादेश आवामी लीग के लिए वो अपनी किस्मत आजमाएंगे। दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी आवामी लीग की तरफ से मैदान में उतरने वाले थे लेकिन अगले साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए उन्हें अपने खेल पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।
आवामी लीग के डिप्टी ऑफिस सेक्रेट्री बिप्लब बरुआ ने bdnews24.com से बातचीत में कहा कि मशरफे मुर्तजा अपना नामांकन फॉर्म जल्द ही भरेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि शाकिब अल हसन भी नामांकन करने वाले थे लेकिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल लिया। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने उन्हें कहा है कि वो अपने खेल पर ध्यान दें, क्योंकि विश्व कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
मशरफे मुर्तजा नरायल-2 से चुनाव लड़ेंगे, जोकि उनका गृहनगर भी है। वो पहले से ही सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेते रहे हैं और 'नरायल एक्सप्रेस' नाम से एक एनजीओ भी चलाते हैं। मशरफे ने बांग्लादेश के लिए अभी तक 36 टेस्ट, 199 वनडे और 54 टी20 मैच खेले हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय से वो संन्यास ले चुके हैं। हालांकि वनडे और टेस्ट वो अभी भी खेल रहे हैं।
बांग्लादेश में ये पहली बार है जब कोई वर्तमान खिलाड़ी राष्ट्रीय चुनावों में हिस्सा लेने जा रहा हो। सभी का मानना है कि मशरफे मुर्तजा अगले साल होने वाले विश्व कप में बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे। उनके चुनाव लड़ने के फैसले पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कई लोगों का मानना है कि ये फैसला सही है तो कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए इस पर आपत्ति जाहिर की है। अब देखना ये है कि मशरफे को चुनावों में सफलता मिलती है या नहीं।
क्रिकेट की बड़ी और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें