BPL के मौजूदा सीजन में अब खेलते नजर नहीं आएंगे दिग्गज बांग्लादेशी बल्लेबाज, अहम वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

तमीम इक़बाल खुलना टाइगर्स का हिस्सा हैं
तमीम इक़बाल खुलना टाइगर्स का हिस्सा हैं

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का मौजूदा सीजन अभी ख़त्म नहीं हुआ है लेकिन बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इक़बाल (Tamim Iqbal) अब खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। तमीम को कमर और पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण समस्या हुई है और इसी वजह से मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज को ध्यान में रखते हुए, उन्हें शेष बीपीएल से आराम दिए जाने का फैसला लिया गया है।

Ad

तमीम इक़बाल बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में खुलना टाइगर्स का हिस्सा हैं। उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और इस समय उनकी टीम दस मैचों में दो जीत और आठ मैच हारकर चार अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे है। टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो लेकिन तमीम के बल्ले से रन जरूर आये। उन्होंने दस मैचों में 33.55 के औसत से 302 रन बनाये, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल रहे।

तमीम के खेलने पर चोट गंभीर हो सकती है - खालिद महमूद

खुलना टाइगर्स के कोच खालिद महमूद, जो बीसीबी में भी शामिल हैं, उन्होंने रिपोर्टर्स को बताया:

तमीम को एक समस्या है। उन्हें पीठ में खिंचाव की समस्या थी और इसके कारण वह बैंकॉक गए और इंजेक्शन लिया लेकिन फिर भी उन्हें (पीठ दर्द) झेलना पड़ा। हमारी टीम के फिजियो और राष्ट्रीय फिजियो जूलियन मेरे पास आए और आज बात की। आगे इंग्लैंड सीरीज है, इसलिए यह हमारे लिए बड़ी चिंता का विषय है। यही कारण है कि हम उन्हें ब्रेक देने के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि अगर वह खेलते हैं, तो उनकी चोट और गंभीर हो सकती है।
फ्रेंचाइजी के लिए यह (कठिन) फैसला है क्योंकि वे भुगतान करते हैं, लेकिन आखिरकार देश पहले आता है और फ्रेंचाइजी इसे समझेंगी। अगर स्थिति अलग होती जैसे हम क्वालीफायर में खेल रहे हैं तो स्थिति अलग होती।

इंग्लैंड की टीम 24 फरवरी को तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। तमीम का वनडे टीम की अगुवाई करना तय है जबकि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि उन्होंने पिछले साल ही इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications