दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में सीरीज के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) की टेस्ट और एकदिवसीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) जैसे दिग्गज नामों को टीम में शामिल किया गया है। तमीम इकबाल वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। टेस्ट टीम के लिए मोमिनुल हक कप्तान हैं।
तमीम इकबाल लम्बे समय से घुटने की चोट से परेशान थे। इस वजह से वह कई अहम सीरीज से बाहर रहे हैं। अब वह ठीक होकर वापस आए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीमित ओवर सीरीज में वह खेल रहे हैं। वहीँ शाकिब अल हसन व्यक्तिगत कारणों से न्यूजीलैंड दौरे पर खेलने के लिए नहीं गए थे।
बांग्लादेश टेस्ट टीम
मोमिनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, महमुदुल हसन जॉय, नजमुल होसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, यासिर अली चौधरी, तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, अबू जायद, इबादत हुसैन, शोरीफुल इस्लाम, शोहिदुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, शादमान इस्लाम, नुरुल हसन।
बांग्लादेश की टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका में जाने के बाद कोई क्वारंटीन नहीं होगा। बांग्लादेश की टीम 12 मार्च को वहां पहुँचने के बाद 14 मार्च से अभ्यास शुरू करेंगे। मैच 18 मार्च से 12 अप्रैल तक चार स्थानों पर खेले जाएंगे। देखना होगा कि मेहमान टीम का खेल वहां कैसा रहेगा। न्यूजीलैंड दौरे पर बांग्लादेश ने एक टेस्ट मैच जीता था।
दोनों सीरीज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएंगी। बांग्लादेश सुपर लीग में 15 मैचों में 10 जीत के साथ टॉप पर है, उनके पास 100 अंक हैं। वे अब तक एक जीत और तीन हार के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं।
बांग्लादेश की वनडे टीम
तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल होसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, अफीफ होसैन, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, इबादत होसैन, नसुम अहमद, यासिर अली चौधरी सैयद खालिद अहमद।