CWC 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद बांग्लादेश को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, पूर्व खिलाड़ी ने सबसे निराश करने वाली टीम बताया  

India Cricket WCup
बांग्लादेश ने मौजूदा वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मुकाबला जीता है

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket Team) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में शाकिब अल हसन की अगुवाई में यह बांग्लादेश की पांच मैचों में चौथी हार है और वो 2 अंक के साथ अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। बांग्लादेश के खराब प्रदर्शन को देखकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने निराशा जताई और वर्ल्ड स्तरीय टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन का जिक्र किया।

मुंबई के वानखेड़े में 24 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने बांग्लादेश की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में फिसड्डी साबित हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 382/5 का स्कोर खड़ा किया, जो वर्ल्ड कप इतिहास में उनका पांचवां सबसे बड़ा स्कोर भी है। वहीं, लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम के लिए एक समय 100 का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था लेकिन महमूदुल्लाह (111) की शतकीय पारी की बदौलत टीम किसी तरह 233 के स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रही और उसे 149 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

आकाश चोपड़ा ने बांग्लादेश की आलोचना करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) का सहारा लिया। उन्होंने अफसोस जताया कि दो दशक से अधिक समय से टेस्ट खेलने वाला देश होने के बावजूद बांग्लादेश टीम वर्ल्ड स्तर पर लगातार कमजोर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

बांग्लादेश क्रिकेट की दुनिया में सबसे 'खराब प्रदर्शन' करने वाली टीमों में से एक बनी हुई है।

उन्होंने आगे बांग्लादेशी फैंस की सराहना की जो लम्बे समय से निराशाजनक नतीजों के बावजूद हर जगह टीम का समर्थन करते हैं। चोपड़ा ने कहा,

जिस जुनून के साथ उनके फैंस गेम को फॉलो करते हैं, उसकी प्रशंसा करें, लेकिन नतीजे एक ऐसे देश के लिए दुख पहुँचाने वाले हैं, जो दो दशक पहले टेस्ट खेलने वाला देश बन गया था!!

बांग्लादेश को मौजूदा वर्ल्ड कप में सभी बड़ी टीमों ने हराया है। टीम को अपनी एकमात्र जीत अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मिली थी और उसके बाद लगातार चार हार का सामना करना पड़ा। अब उनके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now