Bangladesh Premier League 2018-19: सभी टीमों का ऐलान किया गया, 5 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट

Enter caption

5 जनवरी, 2019 से शुरू होने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग के छठे सीजन के लिए सभी सात टीमों का ऐलान कर दिया गया है। पहले यह टूर्नामेंट 1 अक्टूबर से 16 नवंबर 2018 तक खेला जाना था, लेकिन बांग्लादेश में होने वाले चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए इसे जनवरी तक स्थगित कर दिया गया। इस बार बांग्लादेश प्रीमियर लीग में टीमों को एक मैच में ज्यादा से ज्यादा चार विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने की ही अनुमति है।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कुल मिलाकर सात टीमें खेलती हैं, जिसमें चिट्टागोंग वाइकिंग्स, कोमिला विक्टोरियंस, ढाका डायनामाइट्स, खुलना टाइटंस, राजशाही किंग्स, रंगपुर राइडर्स और सिलहट सिक्सर्स शामिल हैं। ढाका की टीम ने अभी तक सबसे ज्यादा तीन बार बीपीएल का खिताब जीता है। उनके अलावा 2015-16 में कोमिला विक्टोरियंस और 2017-18 में रंगपुर राइडर्स ने खिताब पर कब्ज़ा किया था।

आइये अब नज़र डालते हैं बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2018-19 की सभी टीमों पर:

चिट्टागोंग वाइकिंग्स: मुशफिकुर रहीम, सुन्जामुल इस्लाम, मोसद्देक होसैन, अबू जायेद, खालिद अहमद, नईम हसन, मोहम्मद अशरफुल, रोबिउल हक़, यासिर अली, निहादुज़म्मन, शादमन इस्लाम।

विदेशी खिलाड़ी: ल्यूक रोंकी, सिकंदर रज़ा, मोहम्मद शहज़ाद,रॉबर्ट फ्राईलिंक, कैमरन डेलपोर्ट, दसुन शनाका एवं नजीबुल्लाह जदरण।

कोमिला विक्टोरियंस: तमीम इक़बाल, इमरुल कायेस, मोहम्मद सैफुद्दीन, अबू हीदर, अनामुल हक़, महेदी हसन, ज़ियाउर रहमान, मोशर्रफ़ होसैन, मोहम्मद शाहिद, शम्सुर रहमान, संजीत साहा।

विदेशी खिलाड़ी: शोएब मलिक, लियम डॉसन, असेला गुनारत्ने, शाहिद अफरीदी, थिसारा परेरा, एविन लुइस, वक़ार सलमाखेल एवं आमेर यामीन।

ढाका डायनामाइट्स: शाकिब अल हसन, रुबेल होसैन, नुरुल हसन, रोनी तालुकदार, शुवागता होम, क़ाज़ी ओनिक, मिज़ानुर रहमान, आसिफ हसन, शहादत होसैन, मोहम्मद नईम, मोहोर शेख।

विदेशी खिलाड़ी: सुनील नारेन, रोवमन पॉवेल, किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई, एंड्रू बर्च एवं इयान बेल।

खुलना टाइटंस: महमुदुल्लाह, आरिफुल हक़, नजमुल होसैन शंटो, जहुरूल इस्लाम, शोरीफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम, अल अमीन, शुभाशीष रॉय, जुनैद सिद्दीक़ी, तनवीर इस्लाम, माहिदुल इस्लाम।

विदेशी खिलाड़ी: कार्लोस ब्रैथवेट, डेविड मलान, अली खान, ज़हीर खान, शर्फेन रदरफोर्ड, लसिथ मलिंगा, यासिर शाह एवं ब्रेंडन टेलर।

राजशाही किंग्स: मोमिनुल हक़, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, ज़ाकिर हसन, सौम्य सरकार, फज़ल महमूद, अराफात सनी, अलाउद्दीन बाबू, मार्शल अयूब, कमरुल इस्लाम रब्बी।

विदेशी खिलाड़ी: क्रिश्चन योंकर, क़ैस अहमद, इसुरु उदाना, लॉरी इवांस, रयान टेन डोशेट, सीकुगे प्रसन्ना एवं मोहम्मद सामी।

रंगपुर राइडर्स: मशरफे मोर्तज़ा, नजमुल इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, शफीउल इस्लाम, सोहाग गाज़ी, फरहाद रज़ा, मेहदी मरूफ, नाहिदुल इस्लाम, नादिफ चौधरी, अबुल हसन, फरदीन होसैन।

विदेशी खिलाड़ी: क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, एलेक्स हेल्स, राइली रूसो, बेनी हॉवेल, ओशेन थॉमस एवं रवि बोपारा।

सिलहट सिक्सर्स: नासिर होसैन, सब्बीर रहमान, लिटन दास, अफीफ होसैन, तस्कीन अहमद, अली-अमीन होसैन, तौहीद हृदोय, नबील समद, इबादत होसैन, अलोक कपाली, जाकेर अली, मेहदी हसन राणा।

विदेशी खिलाड़ी: सोहेल तनवीर, डेविड वॉर्नर, संदीप लामिचाने, फैबियन एलन, मोहम्मद इरफ़ान, गुलबदीन नैब, आंद्रे फ्लेचर, पैट ब्राउन एवं निकोलस पूरन।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications