Yesha Sagar beautiful pictures: आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है, जहां पल भर में कोई भी वायरल हो जाता है और पल भर में बड़ी से बड़ी सेलेब्रिटी ट्रोल हो जाती है। लोग रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ स्पोर्ट्स एंकर येशा सागर के साथ हुआ है। इन दिनों कई क्रिकेट लीग खेली जा रही हैं, जिसमें बांग्लादेश प्रीमियर लीग भी शामिल है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है। दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग की प्रजेंटर येशा सागर अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अपनी खूबसूरती से दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं। इसी कड़ी में हम आपको पांच तस्वीरों के माध्यम से येशा सागर की खूबसूरती और उनके बारे में बताते हैं।
येशा सागर की पांच खूबसूरत तस्वीरें
येशा सागर इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपनी आवाज के साथ- साथ अपनी खूबसूरती से फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। येशा सागर एक मशहूर स्पोर्ट्स एंकर हैं। येशा सागर का जन्म 14 सितंबर 1995 को लुधियाना में हुआ था।
येशा सागर फिलहाल कनाडा के टोरंटो शहर में रहती हैं। येशा सागर ने ग्लोबल कनाडा टी20 लीग से अपनी पहचान बनाई है। स्पोर्ट्स एंकर बनने से पहले येशा सागर ने कनाडा में एक मॉडल और अभिनेत्री के रूप में काम किया। अभिनेत्री के रुप में पहचान बनाने के बाद येशा सागर स्पोर्टस एंकरिंग में शामिल हुईं।
येशा सागर सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन फॉलोअर्स हैं।
येशा सागर का जन्म पंजाब में हुआ था। भारत में रहकर उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2015 में वह कनाडा चली गईं। जहां उन्होंने अपना करियर बनाया।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आते ही येशा सागर इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। फैंस येशा सागर को काफी स्टॉक कर रहे हैं और उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। येशा सागर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। येशा सागर अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।