बांग्लादेश प्रीमियर लीग का अगला सीजन 5 जनवरी से खेला जाएगा। पहला मैच रंगपुर राइडर्स और चटगांव विकिंग्स के बीच होगा। बीपीएल के अगले सीजन को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कुछ नए नियम बनाए हैं। सभी टीमों को इस नियम का पालना करना होगा।
आइए जानते हैं बांग्लादेश प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए नए नियम क्या हैं ?
1.सभी टीमों को अपनी प्लेइंग इलेवन में कम से कम एक लेग स्पिनर को शामिल करना होगा।
2. एक ऐसे तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह देनी होगी जो 140 किलोमीटर के ऊपर की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके।
3.बल्लेबाजी क्रम में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को वरीयता देनी होगी।
4.सभी टीमों को विदेशी कोच ही रखना होगा, साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट भी विदेशी होना चाहिए। स्थानीय कोच असिस्टेंट के रुप में काम कर सकते हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर महबुबुल अनम ने इस बारे में कहा कि बीसीबी टी20 फॉर्मेट में अपने घरेलू खिलाड़ियों की स्किल को निखारना चाहती है। इसी वजह से ये नए नियम बीपीएल के लिए बनाए गए हैं। हम चाहते हैं कि हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पर्याप्त मौके मिलें।
ये भी पढ़ें:विश्व एकादश जो भारतीय टीम को उन्ही के घर में टेस्ट मैचों में हरा सकती है
पिछले सीजन तक बीपीएल में भी वही नियम लागू होते थे जो दुनियाभर की अन्य लीगों में थे। लेकिन इस सीजन से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीपीएल का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है और शायद इसी को देखते हुए बीसीबी ने इस तरह का फैसला लिया है, ताकि उनके खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तैयारी हो सके। हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि इस नए नियम के बाद वहां के खिलाड़ियों को कितना फायदा होता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।